17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- डोभा के जीर्णोद्धार के लिए “336 करोड़ रुपये कहां किये खर्च, जानें मामला

झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि डोभा और सरकारी तालाबों के जीर्णोंद्धार के लिए दिये गये थे वो राशि कहां खर्च की गयी है. उनमें से कितने का जीर्णोंद्धार हुआ

रांची: हाइकोर्ट ने शुक्रवार को राज्य सरकार से जानना चाहा कि वर्ष 2016 मे डोभा और सरकारी तालाबों के जीर्णोंद्धार के लिए 336 करोड़ रुपये दिये गये थे. वह राशि कहां खर्च की गयी. कितने डोभा व तालाबों का जीर्णोंद्धार किया गया.

हाइकोर्ट ने डोभा घोटाले में दायर पीआइएल पर सुनवाई करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण की खंडपीठ ने कहा कि वर्ष 2016 में डोभा निर्माण में गड़बड़ी को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई थी, तो चार वर्ष बाद भी अब तक अनुसंधान क्यों नहीं पूरा किया गया.

Also Read: स्टोन माइनिंग लीज मामले में हाईकोर्ट की तरफ से सीएम हेमंत को नोटिस, झारखंड सरकार ने दी ये सफाई

चार साल से पुलिस क्या सो रही थी, जो अनुसंधान पूरा नहीं हो पाया. सुनवाई में वर्चुअल उपस्थित डीजीपी से खंडपीठ ने पूछा कि मामले का अनुसंधान चार-चार वर्ष तक चलेगा, तो राज्य की पुलिसिंग के बारे में क्या कहा जायेगा. पुलिसिंग का यह मतलब नहीं है कि वह वीआइपी के आगे-पीछे करे. ऐसा लगता है कि झारखंड में सब कुछ ठीक नहीं है. पूरे मामले की सीबीआइ से जांच करायी जा सकती है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel