21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से चेन्नई किए गए शिफ्ट

Jharkhand News : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत सोमवार को विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान अचानक खराब हो गयी. घबराहट और बेचैनी के बाद उनको नजदीक के अस्पताल एचइसी-पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से एमजीएम चेन्नई शिफ्ट कर दिया गया.

Jharkhand News : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत सोमवार को विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान अचानक खराब हो गयी. घबराहट और बेचैनी के बाद उनको नजदीक के अस्पताल एचइसी-पारस अस्पताल में 11:25 बजे लाया गया. यहां उनकी प्रारंभिक जांच की गयी, जिसमें ऑक्सीजन का स्तर नीचे पाया गया. इसके बाद उनको कृत्रिम ऑक्सीजन पर रखा गया. कुछ समय ऑक्सीजन देने के बाद उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन सामान्य हो गया. सीटी स्कैन सहित सभी प्रकार की जांच की गयी, जिसमें फेफड़ा में माइल्ड इंफेक्शन के संकेत मिले हैं. इसके बाद उनको आइसीयू में शिफ्ट किया गया. रात में उन्हें एयर एंबुलेंस से एमजीएम चेन्नई शिफ्ट कर दिया गया. आपका बता दें कि शिक्षा मंत्री की तबीयत खराब होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पारस अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

एमजीएम चेन्नई किए गए शिफ्ट

डॉ संजय कुमार के निर्देश पर पारस अस्पताल और एमजीएम चेन्नई के डॉक्टरों की मेडिकल टीम गठित की गयी, जिसमें छाती रोग विशेषज्ञ डॉ निरुपम शरण और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ शिव अक्षत, इमरजेंसी इंचार्ज डॉ बसंत, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आशीष, न्यूरो सर्जन डॉ पैट्रिक मिंज को शामिल किया गया. एमजीएम चेन्नई के डॉक्टरों के निर्देश पर उनको वहां देर रात शिफ्ट किया गया.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के साहिबगंज के सर्वाधिक कालाजार प्रभावित 12 गांवों की बदलेगी तस्वीर, ये है प्लान

एयर एंबुलेंस से भेजे गये चेन्नई

शिक्षा मंत्री का लंग्स ट्रांसप्लांट करने वाले अस्पताल एमजीएम चेन्नई के डॉक्टरों से भी संपर्क किया गया. जांच रिपोर्ट सहित उनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ह्वाट्सऐप पर दी गयी. जांच में मिली जानकारी और वर्तमान समस्या के बाद एमजीएम के ट्रांसप्लांट टीम ने उनको चेन्नई शिफ्ट करने का निर्णय लिया. वहां की टीम एयर एंबुलेंस से रांची पहुंची और उनको लेकर चेन्नई गयी. अब उनका इलाज वहीं किया जायेगा. ट्रांसप्लांट करने वाले टीम के विशेषज्ञ डॉ अपार जिंदल ने बताया कि सीटी स्कैन सहित सभी रिपोर्ट में वायरल निमोनिया लग रहा है. समस्या हल्की है, लेकिन एहतियातन उनको चेन्नई बुलाया गया है. यहां आने पर ही पूरी स्थिति का आकलन कर कुछ कहा जा सकता है.

Also Read: झारखंड कांग्रेस के विधायक Airport से पहुंचे थे Hotel, रजिस्टर में एंट्री किए बिना मिला था कमरा नंबर 106

रिपोर्ट : राजीव पांडेय, रांची

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel