10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमल भूषण हत्याकांड में पांच आरोपी पुलिस हिरासत में, परिवार की सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड कराया गया उपलब्ध

रियल स्टेट कारोबारी कमल भूषण की हत्या के मामले में पुलिस की टीम रांची के विभिन्न इलाकों के साथ भंडरा में भी छापेमारी में लग चुकी है.

रांची: कमल भूषण की हत्या मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है. इसमें हत्या की जिम्मेवारी लेनेवाले छोटू कुजूर की पत्नी निशा कुमारी भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक निशा भंडरा प्रखंड के गडरोपा पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रही थी. पुलिस कल से ही रांची के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है

यामिनी से पुलिस ने की पूछताछ :

पुलिस ने हत्याकांड के संदिग्ध राहुल कुजूर की पत्नी यामिनी से सोमवार की रात पूछताछ की थी. मंगलवार को भी उससे पूछताछ की गयी. उसने पुलिस को जानकारी दी कि उसका पति घटना से पहले ही कोलकाता गया था. वह इस बारे में कुछ नहीं जानती है. राहुल कुजूर से शादी के बाद दोनों परिवार के बीच विवाद चल रहा था.

वहीं पुलिस ने डब्लू कुजूर की पत्नी और हत्याकांड की संदिग्ध सुशीला कुजूर को भी हिरासत में ले लिया है. उससे पुलिस की पूछताछ जारी है. इस बीच देर शाम खबर मिली कि पुलिस ने छापेमारी कर डब्लू कुजूर को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी थी. पुलिस के अनुसार मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी से पुलिस की पूछताछ जारी है.

कमल के परिवार की सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड :

छोटू कुजूर की ओर से कमल भूषण के पुत्र को हत्या की धमकी के बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस की ओर से घर में सुरक्षा के लिए मंगलवार को एक बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा सुखदेवनगर थाना की पुलिस को भी इलाके में निगरानी रखने और गश्ती करने को कहा गया है.

पुलिस ने कमल भूषण के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए दिया एक बॉडीगार्ड

राहुल की पत्नी ने कहा, मेरा पति हत्या से दो दिन पहले गया है कोलकाता काम से

हरमू में अंतिम संस्कार, पुत्र ने दी मुखाग्नि

कमल भूषण की सोमवार को हुई हत्या के बाद से ही मधुकम इलाके सन्नाटा पसरा हुआ है. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार हरमू मुक्तिधाम में किया गया़ इसके पूर्व घर में अंतिम दर्शन के लिए शव को रखा गया था़ मुहल्ले के बुढ़े-बुजुर्ग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे़ सुबह नौ बजे के उनकी अंतिम यात्रा शव वाहन से निकली.

हरमू मुक्तिधाम में लोगों की भीड़ के कारण दोनों ओर वाहनाें की कतार लग गयी थी़ अंतिम यात्रा में डॉ अनंत सिन्हा सहित कई चिकित्सक, अधिवक्ता अभिषेक भारती, किशोर साहू, प्रवीण जायसवाल, लाल धर्मराज शाहदेव उर्फ पिंकू सहित कई अधिवक्ता व राजनीतिक दलों के नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए. मुखाग्नि कमल भूषण के पुत्र पवन आर्या ने दी.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel