19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC/Indian Railways News : साउथ सेंट्रल रेलवे में कार्य होने से दक्षिण पूर्व रेलवे रूट की कई ट्रेन हुई रद्द, जानें latest update

IRCTC/Indian Railways News, Jharkhand news, Ranchi news, रांची : साउथ सेंट्रल रेलवे (South Central Railway) के राजमुंद्री में प्री नॉन इंटरलॉकिंग (Pre non interlocking) व नॉन इंटरलॉकिंग (Non interlocking- NI) कार्य होने के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे रूट (South Eastern Railway route) की दर्जनभर गाड़ियां प्रभावित रहेगी. यह कार्य 20 दिसंबर, 2020 से 7 जनवरी, 2021 तक चलेगी. इसके कारण 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया है. वहीं, एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जायेगा.

IRCTC/Indian Railways News, Jharkhand news, Ranchi news, रांची :
साउथ सेंट्रल रेलवे (South Central Railway) के राजमुंद्री में प्री नॉन इंटरलॉकिंग (Pre non interlocking) व नॉन इंटरलॉकिंग (Non interlocking- NI) कार्य होने के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे रूट (South Eastern Railway route) की दर्जनभर गाड़ियां प्रभावित रहेगी. यह कार्य 20 दिसंबर, 2020 से 7 जनवरी, 2021 तक चलेगी. इसके कारण 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया है. वहीं, एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जायेगा.

इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द

1. शालीमार-सिंकदराबाद- शालीमार स्पेशल ट्रेन
30 दिसंबर, 2020 व 6 जनवरी, 2021 को शालीमार से सिकंदराबाद के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02773) शालीमार- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन तथा 29 दिसंबर, 2020 व 5 जनवरी, 2021 को सिकंदराबाद से शालीमार के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02774) सिकंदराबाद- शालीमार स्पेशल ट्रेन की परिचालन रद्द रहेगी.

2. हावड़ा-पुडुचेरी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन
27 दिसंबर, 2020 व 3 जनवरी, 2021 को हावड़ा से पुडुचेरी के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02867) हावड़ा-पुडुचेरी स्पेशल ट्रेन तथा 30 दिसंबर, 2020 व 6 जनवरी, 2021 को पुडुचेरी से हावड़ा के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02868) पुडुचेरी- हावड़ा स्पेशल ट्रेन को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रद्द किया गया है.

Also Read: Christmas Countdown 2020 : रांची के बाजारों में सजा क्रिसमस ट्री व चरनी से लेकर सांता क्लॉज, हर साइज के गिफ्ट भी है उपलब्ध

3. हटिया- यशवंतपुर- हटिया स्पेशल ट्रेन
29 दिसंबर, 2020 व 5 जनवरी, 2021 को हटिया से यशवंतपुर के लिए खुलने वाली ट्रेन संख्या (02835) हटिया-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन तथा 1 जनवरी, 2021 व 8 जनवरी, 2021 को यशवंतपुर से हटिया के लिए आने वाली ट्रेन संख्या (02836) यशवंतपुर- हटिया स्पेशल ट्रेन रद्द है.

4. टाटा- यशवंतपुर- टाटा स्पेशल ट्रेन
25 दिसंबर, 2020 व 1 जनवरी, 2021 को टाटा से यशवंतपुर के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02889) टाटा- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन तथा 28 दिसंबर, 2020 व 4 जनवरी, 2021 को यशवंतपुर से टाटा के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02890) यशवंतपुर- टाटा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

हावड़ा- यशवंतपुर- हावड़ा स्पेशल ट्रेन का मार्ग परिवर्तित

इसके अलावा 24 दिसंबर, 2020 से 7 जनवरी, 2021 तक ट्रेन संख्या (02873) हावड़ा- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन तथा ट्रेन संख्या (02874) यशवंतपुर- हावड़ा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा एलान, नये साल में युवाओं को मिलेगी नौकरी की सौगात,स्वरोजगार के लिए तैयार हो रहे एक्शन प्लान

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel