22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: सौदाग पंचायत के ग्रामीणों को मिला रेलवे अंडरपास, उद्घाटन कर सांसद संजय सेठ ने किया चुनावी वादा पूरा

रांची सांसद संजय सेठ बतौर भाजपा उम्मीदवार जब उसे क्षेत्र में गए थे, तो स्थानीय ग्रामीणों ने उनसे यह मांग की थी कि यहां एक अंडरपास का निर्माण कराया जाए, ताकि ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो सके. अंडर पास नहीं होने के कारण ग्रामीण रेलवे की पटरी पार कर आवाजाही करने पर मजबूर थे. कई बार दुर्घटनाएं हुई थीं.

रांची: झारखंड के रांची जिले की खिजरी विधानसभा की सौदाग पंचायत में रेलवे लाइन के नीचे बनाए गए अंडर पास सबवे का उद्घाटन सांसद संजय सेठ ने किया. इस अवसर पर रांची के मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा, सीनियर डीसीएम निशांत कुमार सहित कई अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे. सांसद संजय सेठ इसके लिए लगातार प्रयासरत रहे और आखिरकार रेलवे के द्वारा इसकी स्वीकृति दी गई. डीपीआर बनी और अंडरपास बनकर तैयार हो गया. लगभग 3.50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ यह अंडर पास 40 मीटर लंबा, 4 मीटर चौड़ा और 3.5 मीटर इसकी ऊंचाई है. इस अंडरपास के निर्माण से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीण काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि जब मैं चुनाव के दौरान इस क्षेत्र में आया था तो ग्रामीणों की परेशानी देखकर मुझे भी लगा था, यह गंभीर विषय है. इस पर काम करना चाहिए. लगातार कार्य करने और सारी लंबी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद आखिरकार अंडरपास बनकर तैयार हो गया और उसका उद्घाटन किया गया. सांसद ने इस अंडरपास के निर्माण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसीलिए हम कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है. देश में एक ऐसी सरकार बनी है, जो सिर्फ योजनाओं का शिलान्यास नहीं करती बल्कि नियत समय के अंदर उसका उद्घाटन भी करती है.

सांसद संजय सेठ ने किया चुनावी वादा पूरा

रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ बतौर भाजपा उम्मीदवार जब उसे क्षेत्र में गए थे, तो स्थानीय ग्रामीणों ने उनसे यह मांग की थी कि यहां एक अंडरपास का निर्माण कराया जाए, ताकि ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो सके. अंडर पास नहीं होने के कारण ग्रामीण रेलवे की पटरी पार कर आवाजाही करने पर मजबूर थे. इस कारण उनके जान-माल का हमेशा खतरा बना रहता था. कई बार छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं भी हुई थीं. सांसद संजय सेठ ने उस समय ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि वह बहुत जल्द चुनाव जीतने के बाद इस पर काम शुरू करेंगे और अंडरपास का निर्माण किया जाएगा.

Also Read: छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर सांसद संजय सेठ, ‍BJP के पक्ष में की मतदान की अपील, भूपेश बघेल सरकार पर साधा निशाना

3.50 करोड़ की लागत से बनकर हुआ तैयार

सांसद संजय सेठ इसके लिए लगातार प्रयासरत रहे और आखिरकार रेलवे के द्वारा इसकी स्वीकृति दी गई. डीपीआर बनी और अंडरपास बनकर तैयार हो गया. लगभग 3.50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ यह अंडर पास 40 मीटर लंबा, 4 मीटर चौड़ा और 3.5 मीटर इसकी ऊंचाई है. इस अंडरपास के निर्माण से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीण काफी खुश दिखे.

Also Read: रांची स्मार्ट सिटी में खुलेगा अपोलो अस्पताल, झारखंड स्थापना दिवस पर होगा भूमि पूजन,क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन?

पीएम मोदी व रेल मंत्री के प्रति जताया आभार

सांसद संजय सेठ ने इस अंडरपास के निर्माण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसीलिए हम कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है. देश में एक ऐसी सरकार बनी है, जो सिर्फ योजनाओं का शिलान्यास नहीं करती बल्कि नियत समय के अंदर उसका उद्घाटन भी करती है.

Also Read: झारखंड: पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर देने के आरोपी पति को हाईकोर्ट से मिली जमानत, भाई-भाभी समेत ये आरोप मुक्त

ग्रामीणों का आवागमन होगा सुगम

सांसद संजय सेठ ने कहा कि जब मैं चुनाव के दौरान इस क्षेत्र में आया था तो ग्रामीणों की परेशानी देखकर मुझे भी लगा था, यह गंभीर विषय है. इस पर काम करना चाहिए. लगातार कार्य करने और सारी लंबी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद आखिरकार अंडरपास बनकर तैयार हो गया और उसका उद्घाटन किया गया. अब ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो सकेगा. इस दौरान ग्रामीणों ने भी सांसद संजय सेठ के प्रति आभार जताया.

Also Read: Dream 11 Team: ड्रीम इलेवन ने झारखंड के आठवीं पास सोनू को रातोंरात बनाया करोड़पति

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel