31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: दुर्ग से पटना के लिए रवाना हुई होली स्पेशल ट्रेन कब पहुंचेगी हटिया स्टेशन

Indian Railways News: होली को देखते हुए दुर्ग से पटना के लिए होली स्पेशल ट्रेन रवाना हो गयी है. ट्रेन संख्या 08795 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल स्पेशल शाम 7 बजकर 10 मिनट पर रांची के हटिया स्टेशन पहुंचेगी. हटिया से यह ट्रेन सवा सात बजे खुलेगी.

Indian Railways News: होली को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है. खासकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ है. होली को देखते हुए दुर्ग से पटना के लिए होली स्पेशल ट्रेन रवाना हो गयी है. ट्रेन संख्या 08795 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से प्रातः 08:50 बजे खुली और शाम 7.10 बजे रांची के हटिया स्टेशन पहुंचेगी. हटिया से यह ट्रेन सवा सात बजे खुलेगी. रांची आगमन 19:30 बजे व प्रस्थान 19:35 बजे है.

ये है टाइम टेबल

दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल स्पेशल का मुरी आगमन 20:45 बजे व प्रस्थान 20 47 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 21:50 बजे व प्रस्थान 21:55 बजे, गोमो आगमन 23:15 बजे व प्रस्थान 23:20 बजे, कोडरमा आगमन 00:30 बजे व प्रस्थान 00:32 बजे, गया आगमन 02:00 बजे व प्रस्थान 02:25 बजे, जहानाबाद आगमन 03:25 बजे व प्रस्थान 03:27 बजे एवं पटना आगमन 04:45 बजे होगा.

Also Read: Holi 2022: बाबा बैद्यनाथ की नगरी में हरिहर मिलन से पहले होगा होलिका दहन, कब तक खुला रहेगा मंदिर का पट

पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 08796 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल स्पेशल 19 को पटना से सुबह सात बजे खुलेगी. यह ट्रेन दिन के तीन बजे रांची पहुंचेगी एवं 3:10 में प्रस्थान करेगी. रांची के हटिया स्टेशन पर आगमन 3:25 बजे व प्रस्थान 3:30 बजे, राउरकेला आगमन शाम 6:40 बजे व प्रस्थान 18:50 बजे तथा दुर्ग सुबह 3:00 बजे पहुंचेगी.

Also Read: Holi 2022: होली व शब-ए-बारात में सुरक्षा की क्या है तैयारी, हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर

होली को लेकर बढ़ी यात्रियों की भीड़

होली में अपने घर जाने के लिए बुधवार को रांची व हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रही. विशेष कर बिहार जानेवाली ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ रही. स्लीपर क्लास से लेकर एसी तक में यात्रियों की भीड़ थी. जनरल बोगी में बैठने की बात तो दूर, लोगों को खड़े रहने के लिए भी जगह नहीं मिल रही थी. हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, हटिया सहरसा, रांची-भागलपुर वनांचल, रांची सासाराम, रांची-पटना जनशताब्दी सहित अन्य ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रही. सामान्य टिकट काउंटर पर भी बुधवार को यात्रियों की भीड़ दिखी. शाम के समय बिहार जानेवाली कई ट्रेनों के खुलने के कारण सामान्य श्रेणी का टिकट लेने के लिए काफी संख्या में यात्री पहुंचे थे.

Also Read: Holi 2022: होली को लेकर सजे धनबाद बाजार, ग्राहकों को दिये जा रहे लुभावने ऑफर

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें