10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : झारखंड में झंडोत्तोलन से पहले हादसा, करंट लगने से सफाईकर्मी की मौत, 2 पुलिसकर्मी घायल

Jharkhand News : झारखंड के बोकारो सेक्टर 12 स्थित बोकारो पुलिस लाइन में आज सोमवार को करंट लगने से दो पुलिस के जवानों और एक दैनिक सफाई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. इन घायलों को बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस लाइन में काम कर रहे हैं सफाई मजदूर की अस्पताल में मौत हो गई.

Jharkhand News : झारखंड के बोकारो सेक्टर 12 स्थित बोकारो पुलिस लाइन में आज सोमवार को करंट लगने से दो पुलिस के जवानों और एक दैनिक सफाई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. इन घायलों को बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस लाइन में काम कर रहे हैं सफाई मजदूर की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि पुलिस मेंस एसोसिएशन के बोकारो जिला मंत्री राजकुमार मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद बोकारो पुलिस लाइन में मातम का माहौल छा गया है. आपको बता दें कि झंडोत्तोलन के लिए पाइप लगाने के दौरान ये हादसा हुआ है.

करंट लगने से तीन लोग घायल

जानकारी के मुताबिक बोकारो पुलिस लाइन परिसर में स्थित पुलिस मेंस एसोसिएशन बोकारो शाखा के कार्यालय के बाहर झंडोत्तोलन कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान झंडे के पाइप झंडोत्तोलन की बेदी में लगाने के लिए जैसे ही ऊपर उठाया गया, ऊपर से पार हुए 11000 वोल्ट के तार से पाइप के सट जाने के कारण मौके पर मौजूद तीनों लोग इसकी चपेट में आ गए. पुलिस लाइन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में तीनों को बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: रांची के ऐतिहासिक माेरहाबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा

दैनिक मजदूर की मौत

दैनिक मजदूर के रूप में पुलिस लाइन में काम कर रहे सफाई मजदूर अलेक्जेंडर बागे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं इस हादसे में पुलिस मेंस एसोसिएशन बोकारो जिला शाखा मंत्री राजकुमार मुंडा गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे में सीआईडी में पदस्थापित डॉग स्क्वायड का जवान करण मिंज भी घायल हो गये. बोकारो पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर अजीत कुमार झा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि झंडोत्तोलन के लिए पाइप लगाने के दौरान हादसा हुआ है.

Also Read: स्वतंत्रता दिवस से पहले गम में बदलीं खुशियां, एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत,CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक

रिपोर्ट : मुकेश झा, बोकारो

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel