19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाह ब्रदर्स को छोड़ कर सभी जगह छापेमारी खत्म, कांग्रेस विधायक अनूप सिंह 21 को आयकर कार्यालय में तलब

जमशेदपुर में शाह ब्रदर्स के ठिकानों को छोड़ कर शुक्रवार को एक साथ 55 जगहों पर शुरू हुई आयकर विभाग की छापामारी शनिवार रात समाप्त हो गयी. आयकर अधिकारियों ने शाह ब्रदर्स के यहां भी रविवार देर रात छापामारी समाप्त होने की संभावना जतायी है

जमशेदपुर में शाह ब्रदर्स के ठिकानों को छोड़ कर शुक्रवार को एक साथ 55 जगहों पर शुरू हुई आयकर विभाग की छापामारी शनिवार रात समाप्त हो गयी. आयकर अधिकारियों ने शाह ब्रदर्स के यहां भी रविवार देर रात छापामारी समाप्त होने की संभावना जतायी है. तीन दिनों तक चली आयकर विभाग की छापेमारी में 1.75 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं. बेरमो के कांग्रेस विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को आयकर विभाग ने 21 नवंबर को रांची स्थित कार्यालय में तलब किया है.

विभाग ने श्री सिंह के पटना, रांची व बेरमो स्थित आवास पर दो दिनों तक छापामारी की थी. छापामारी के बाद आयकर विभाग के पदाधिकारियों ने श्री सिंह के परिजन के नाम छह बैंक एकाउंट, तीन लॉकर और परिजनों के नाम संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जब्त किये हैं. आयकर विभाग के पदाधिकारी इससे संबंधित जानकारी विधायक अनूप सिंह से पूछताछ कर हासिल करेंगे.

छापेमारी में अनूप सिंह के करीबियों के यहां रांची व बेरमो से एक करोड़ रुपये और विधायक प्रदीप यादव व उनके नजदीकी लोगों से रांची व गोड्डा में 50 लाख रुपये से अधिक बरामद किये गये है. आयकर अधिकारियों ने निवेश से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किये हैं. हालांकि, आयकर अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार किया. विधायक प्रदीप यादव व अनूप सिंह के यहां भी शनिवार को ही छापामारी खत्म हो गयी है.

जमशेदपुर में लार्ड्स इंफ्राकॉम में चल रही छापामारी रविवार को समाप्त हुई. शाह ब्रदर्स के ठिकानों पर रविवार को भी सर्च जारी रहा. मालूम हो कि शुक्रवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने रांची, कोलकाता व घाटशिला में व्यवसायी अमित व विष्णु अग्रवाल के अलावा रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी और पूर्व रजिस्ट्रार घासीराम पिंगुआ के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी. शनिवार को समाप्त हुई छापामारी में इडी ने तीन लाख नकद के अलावा जमीन की अवैध खरीद-बिक्री और निवेश से संबंधित कागजात जब्त किये हैं.

आयकर विभाग ऊपर के प्रेशर पर काम कर रहा है

रांची में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विधायक अनूप सिंह ने कहा है कि आयकर विभाग ऊपर के प्रेशर पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि वह आयकर विभाग के सारे सवालों की जानकारी देंगे. श्री सिंह ने कहा कि वह छापामारी से डरनेवाले नहीं हैं. विधायक ने कहा कि केस इडी को ट्रांसफर हो जाता है, तो भी उन्हें कोई परेशानी नहीं हैं. इडी भी जांच कर ले. विधायक ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए अलग-अलग जगहों पर पड़े छापों में बरामदगी का भी ब्योरा दिया.

विधायक अनूप सिंह ने दी जब्त सामान की जानकारी

विधायक अनूप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आयकर विभाग को पटना स्थित आवास से छापामारी में किरायेदारों को हिसाब से जुड़ा रजिस्टर मिला है. जबकि, बेरमो स्थित आवास से 11.75 लाख रुपये मूल्य के मां के जेवरात, 54 हजार नगद, परिवार के लोगों का एचडीएफसी, एसबीआइ (डोरंडा), सेंट्रल बैंक का पासबुक, मां के नाम से आवंटित दो बैंक लॉकर की चाबी आइटी के पदाधिकारी ले गये. उन्होंने कहा कि रांची स्थित आवास से एक्सिस बैंक का पासबुक, मां-पत्नी के ज्वाइंट बैंक एकाउंट से संबंधित पासबुक, पत्नी के नाम से आवंटित एक लॉकर की चाबी, कैश 91 हजार, जमीन के दस्तावेज व छह पासपोर्ट आइटी की टीम ले गयी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel