10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के टॉप बिजनेस स्कूलों में आईआईएम रांची 7वें नंबर पर, पीएम ने किया नए भवन का ऑनलाइन उद्घाटन

आउटलुक आइकेयर ने इंडियाज बेस्ट बी-स्कूल 2024 की टॉप 10 रैंकिंग में आईआईएम रांची को सातवां स्थान मिला. संस्थानों के मूल्यांकन के लिए 500 अंक रखे गए थे. आईआईएम रांची को 447.76 अंक मिले.

देश के टॉप बिजनेस स्कूल में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रांची को सातवां स्थान मिला है. पीएम ने इस प्रतिष्ठित संस्थान को नए भवन की सौगात दी है. जी हां, पीएम मोदी ने बुधवार को जनजातीय गौरव दिवस पर खूंटी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इसमें आईआईएम रांची के नये भवन का उद्घाटन भी शामिल है. नया सराय रोड के पास आईआईएम रांची का नया भवन है, जिसका पीएम ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. इससे ठीक पहले आईआईएम रांची की उपलब्धियों में एक और सितारा जुड़ गया. आउटलुक आइकेयर ने इंडियाज बेस्ट बी-स्कूल 2024 की टॉप 10 रैंकिंग में आईआईएम रांची को सातवां स्थान मिला. संस्थानों के मूल्यांकन के लिए 500 अंक रखे गए थे. आईआईएण रांची को 447.76 अंक मिले. विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात में संस्थान को 100 में 100, रिसर्च के लिए 87.94, रोजगार सृजन के क्षेत्र में 95.2, संकाय गुणवत्ता के लिए 86.71 और समावेशिता व विविधता के लिए 77.91 अंक मिले. निदेशक प्रो दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि आईआईएम रांची में @2030 स्ट्रैटेजिक प्लान के तहत लगातार नये प्रयोग हो रहे हैं. इसमें हर बिंदु पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. देश के सरकारी प्रबंधन संस्थानों में आईआईएम रांची को टॉप 10 में जगह मिलना बड़ी बात है. उनका प्रयास होगा कि रैंकिंग में और सुधार हो.

एकेडमिक ब्लॉक के 20 कमरे में सात कोर्स का संचालन

आईआईएम रांची का नया कैंपस बन कर तैयार है. इसमें शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक गतिविधियां पूरी की जा रहीं हैं. नया कैंपस चार ब्लॉक में बंटा है. एकेडमिक ब्लॉक के 20 कमरे में 1000 से अधिक विद्यार्थी सात कोर्स एमबीए, एमबीए-ह्यूमन रिसोर्स, एमबीए : बिजनेस एनालिटिक्स, पीएचडी, इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, एग्जीक्यूटिव एमबीए और एग्जीक्यूटिव पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं. हर क्लास रूम में 50 से 135 विद्यार्थियों के बैठने की जगह है. इसके अलावा एक लाइब्रेरी, एक कंप्यूटर सेंटर बनाया गया है.

Also Read: आईआईएम रांची को चाहिए रिसर्च एसोसिएट

ऐसा है आईआईएम रांची का कैंपस

एडमिन ब्लॉक में निदेशक चेंबर, एक-एक बोर्ड रूम और कॉन्फ्रेंस हॉल, फैकल्टी ऑफिस और एग्जीक्यूटिव ऑफिस है. बड़े कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए 650 व्यक्ति की क्षमता वाला स्वामी विवेकानंद सभागार और डाइनिंग हॉल है. इसके अलावा तीन ब्लॉक वाला स्टूडेंट हॉस्टल है. इसमें कुल 684 कमरे हैं. स्टाफ रेसीडेंस के लिए दो ब्लॉक और निदेशक आवास का निर्माण कैंपस में किया गया है. संस्थान की वास्तुकला को गृह रेटिंग में थ्री स्टार मिला है. संस्थान में बहुआयामी सुविधा के साथ बिजली व्यवस्था के लिए सोलर पैनल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था की गयी है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel