15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवरात्रि से पहले रांची में सोना-चांदी खरीदने का बेहतरीन मौका, जानें अन्य शहरों में क्या है स्थिति

वहीं, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का मूल्य 55,600 रुपये तय किया गया है. जबकि राज्य के अन्य शहरों जैसे कि बोकारो, जमशेदपुर और देवघर में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

रांची : अगर आप नवरात्रि में सोने चांदी के गहने बनवाना चाह रहे हैं और अब तक खरीदारी नहीं की है तो आज जबरदस्त मौका है. क्योंकि रांची के सर्राफा बाजार में आज स्थिरता देखी गयी है. कीमत की बात करें तो आज राजधानी में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 58,380 रुपये है. यानी कि कल के ही भाव में आज भी बेची जाएगी. जबकि चांदी की कीमत 75000 प्रति किलो दर्ज की गयी है.

वहीं, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का मूल्य 55,600 रुपये तय किया गया है. जबकि राज्य के अन्य शहरों जैसे कि बोकारो, जमशेदपुर और देवघर में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का मूल्य 57602 रुपये है. वहीं चांदी की कीमत बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर में 67,636 रुपये प्रति किलो ग्राम है. जबकि 1 ग्राम का मूल्य 68.64 रूपये है. बता दें कि हाल के दिनों में गोल्ड और सिल्वर के रेट में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

Also Read: Ganesh Chaturthi 2023: मुंबई में यहां सोना चांदी से सजा गणपित का दरबार, यहां जानिए पूरी डिटेल्स

क्या होता है 24 कैरेट सोना?

आपने कई बार 24, 22 और 18 कैरेट सोने के बारे में सुना होगा, लेकिन बहुत कम लोगों के पास इसकी सही जानकारी होती है. दरअसल, 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. बाजार में भी इसे 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोना माना जाता है. इसमें किसी तरह का एलॉय यानी दूसरा धातू नहीं मिला होता है. 24 कैरेट का सोना इतमा मुलायम और लचीला होता है कि इससे रेगुलर ज्वेलरी नहीं बनाए जा सकते हैं. हालांकि, इसका इस्‍तेमाल सिक्‍के और गोल्ड बार बनाने मेंकिया जाता है. इसके अलावा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मेडिकल डिवाइसेज में भी इसका उपयोग किया जाता है.

ऐसे कर सकते हैं सोने की शुद्धता की जांच

अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है. जिसका नाम बीआइएस केयर है. इस एप के जरिये सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. बता दें कि ये एप केवल सोने की शुद्धता जांचने के लिए नहीं है इसके माध्यम से आप सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें समेत कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel