13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus Lockdown/Unlock: लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप की वजह से मुश्किल में रांची के एक होटल मालिक और मैनेजर, जानें क्या है पूरा मामला

Lalu Prasad Yadav, Tej Pratap Yadav, Jharkhand News, Ranchi News, Capitol Residency: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की वजह से रांची के एक होटल मालिक और मैनेजर पर केस दर्ज हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने पिता से मिलने रांची पहुंचे थे और इस होटल में उन्हें ठहराया गया. कोरना वायरस की वजह से घोषित लॉकडाउन के नियमों के तहत अभी होटल खोलने की अनुमति नहीं है.

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की वजह से रांची के एक होटल मालिक और मैनेजर पर केस दर्ज हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने पिता से मिलने रांची पहुंचे थे और इस होटल में उन्हें ठहराया गया. कोरना वायरस की वजह से घोषित लॉकडाउन के नियमों के तहत अभी होटल खोलने की अनुमति नहीं है.

रांची जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से होटल के मालिक और मैनेजर पर मुकदमा दर्ज करवाया है. चुटिया थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में स्टेशन रोड स्थित होटल कैपिटल रेसिडेंसी में तेज प्रताप को ठहरने की अनुमति देने को सरकारी आदेश का उल्लंघन बताया गया है. गुरुवार (27 अगस्त, 2020) की देर रात होटल में रेड पड़ी और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गयी.

रांची के अंचल अधिकारी (सीओ) प्रकाश कुमार ने चुटिया थाना में जो प्राथमिकी दर्ज करवायी है, उसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें सूचना मिली थी कि रात 9 बजे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव को होटल में ठहराया गया है. इस सूचना पर वह जांच के लिए होटल के कमरा संख्या 507 में पहुंचे, तो देखा कि वहां तेज प्रताप मौजूद हैं. सीओ ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान होटल खोलना सरकारी आदेश का उल्लंघन है.

Also Read: Anti Corruption Bureau Dhanbad: एसीबी ने बोकारो में 3000 रुपये रिश्वत लेते एएसआइ को किया गिरफ्तार

अंचल अधिकारी ने अपनी शिकायत में आगे लिखा है कि कोरोना संक्रमण के काल में सरकार ने जो दिशा-निर्देश जारी कर रखे हैं, यह उसका सरासर उल्लंघन है. इसलिए कैपिटल रेसिडेंसी के मैनेजर दुष्यंत कुमार एवं मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जाये. अंचल अधिकारी की शिकायत के आधार पर चुटिया थाना ने होटल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद से मुलाकात करने पहुंचे बिहार के पूर्व मंत्री व उनके पुत्र तेज प्रताप यादव का गुरुवार को रिम्स में कोरोना टेस्ट भी किया गया था. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने के लिए डायरेक्टर बंगला में जाने की अनुमति दी गयी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से लालू प्रसाद को रिम्स के पेइंग वार्ड से रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि बुधवार देर रात को ही तेज प्रताप अपने लाव-लश्कर के साथ रांची पहुंच गये थे. बुधवार की रात वह अपनी पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह के आवास पर ठहरे थे. लेकिन, गुरुवार को रिम्स के डायरेक्टर बंगला में पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के बाद वह स्टेशन रोड स्थित कैपिटल रेसिडेंसी होटल में ठहरे और इसका खामियाजा होटल के मालिक और मैनेजर को भुगतना पड़ा.

Also Read: Karma Puja 2020: करमा महापर्व पर झारखंड में तीन दिन के राजकीय अवकाश की मांग

इतना ही नहीं, तेज प्रताप यादव की वजह से रिम्स परिसर में गुरुवार को जाम लग गया. इसको लेकर हंगामा भी हुआ. तेज प्रताप के समर्थक व मृत्युंजय सिंह नामक एक व्यक्ति के बीच नोकझोंक भी हुई. मृत्युंजय सिंह अपनी गाड़ी से डंडा लेकर उतर गये. तेज प्रताप समर्थकों ने इसका विरोध किया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद मामले को सुलझाया गया.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel