10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में खुलेगा डिजिटल व अजीम प्रेमजी विवि, जानें इसका उद्देश्य और कौन-कौन से पाठ्यक्रम होंगे संचालित

झारखंड के मॉनसून सत्र में पारित डिजिटल एवं स्किल विश्वविद्यालय विधेयक और अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय विधेयक-2022 पारित हुई थी. राज्यपाल रमेश बैस ने इसकी मंजूरी दी थी. इस विवि से फिलहाल आठ पॉलिटेक्निक संस्थानों को जोड़ा जायेगा

रांची: राज्यपाल रमेश बैस ने सोमवार को मॉनसून सत्र में झारखंड विधानसभा से पारित कौशल विद्या उद्यमिता, डिजिटल एवं स्किल विश्वविद्यालय विधेयक-2022 और अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय विधेयक-2022 को मंजूरी प्रदान कर दी है. कौशल विद्या उद्यमिता, डिजिटल एवं स्किल विवि राज्य सरकार और प्रेझा फाउंडेशन (पैन आइटी एलुमुनी रिच फॉर झारखंड फाउंडेशन) के सहयोग से चलेगा. इसका मुख्यालय खूंटी में होगा.

इस विवि से फिलहाल आठ पॉलिटेक्निक संस्थानों को जोड़ा जायेगा. यहां से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर आदि अन्य शैक्षणिक पाठ्यक्रम चलेंगे. वहीं, निजी विवि के रूप में अजीम प्रेमजी विवि का मुख्यालय रांची में होगा. राज्य सरकार इटकी में जमीन उपलब्ध करा रही है. इस विवि से इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट आदि व्यावसायिक कोर्स शुरू होंगे.

अध्यक्ष करेंगे डिजिटल विवि के कुलपति की नियुक्ति : 

डिजिटल विवि के कुलाधिपति राज्यपाल होंगे, जबकि विवि में अध्यक्ष ही प्रमुख होंगे. इनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए नोडल एजेंसी द्वारा चयन समिति की अनुशंसा पर होगी. कुलपति की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए अध्यक्ष द्वारा चयन समिति की अनुशंसा पर होगी. जबकि, अन्य विवि में राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा कुलपति की नियुक्ति की जाती है. इसके अलावा विवि में कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, मुख्य वित्त और लेखा पदाधिकारी, डीन आदि की नियुक्ति होगी.

झारखंड का 16वां निजी विवि :

अजीम प्रेमजी विवि झारखंड का 16वां निजी विवि होगा. इसमें पांच प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए, जबकि 25 फीसदी सीटें झारखंड के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेंगी. विवि को राज्य सरकार या केंद्र सरकार से कोई सहायता अनुदान या अन्य वित्तीय सहायता नहीं मिलेगी. वीसी, प्रोवीसी, रजिस्ट्रार, शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.

डिजिटल विवि का मुख्य उद्देश्य 

उद्यमिता में सीधे प्रवेश करने या स्टार्टअप के इच्छुक छात्रों को कैरियर-उन्मुख शिक्षा और कौशल प्रदान करना

ऑनलाइन शिक्षा व अन्य माध्यमों से विभिन्न पाठ्यक्रमों के जरिये छात्रों को जीवन भर प्रशिक्षण का अवसर देना

योग्यता आधारित कौशल और व्यावसायिक शिक्षा के लिए एक विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली तैयार करना

बाजार और उद्योग के अनुरूप व्यावहारिक, पेशेवर व कौशल आधारित प्रशिक्षण केंद्रित अध्यापन प्रदान करना

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel