25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

42 नये संक्रमित मिले, इनमें तीन रांची के

झारखंड में सोमवार को 42 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 63 स्वस्थ हुए मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. नये मरीजों में देवघर से 11, सिमडेगा से सात, गिरिडीह से सात, पू सिंहभूम से छह, हजारीबाग से तीन, चतरा से दो, रांची से तीन और धनबाद, लोहरदगा व पलामू से एक-एक संक्रमित मिले हैं.

रांची : झारखंड में सोमवार को 42 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 63 स्वस्थ हुए मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. नये मरीजों में देवघर से 11, सिमडेगा से सात, गिरिडीह से सात, पू सिंहभूम से छह, हजारीबाग से तीन, चतरा से दो, रांची से तीन और धनबाद, लोहरदगा व पलामू से एक-एक संक्रमित मिले हैं.

अब तक राज्य में कुल 2140 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 1469 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 11 की मौत हो चुकी. फिलहाल राज्य में कुल 660 एक्टिव केस हो गये हैं. राजधानी रांची के कर्बला चौक की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. उसे रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. अब इस महिला के संपर्क में आये लोगों की जांच की जा रही है. वहीं, रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सिमडेगा का एक कोरोना संदिग्ध भी पॉजिटिव पाया गया है.

तीसरे मरीज की जांच निजी लैब से हुई है. प्रशासन देर रात तक इस मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच कर रहा था. रांची में अब तक कुल 200 लोग संक्रमित हुए, जिसमें से 141 लोग स्वस्थ हुए हैं.

रिम्स में मात्र 95 सैंपल की जांच : रिम्स के लैब में सोमवार शाम चार बजे तक सिर्फ 95 सैंपलों की ही जांच हुई. इनमें से 86 निगेटिव और सात पॉजिटिव पाये गये. दो सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है. शाम चार बजे के बाद यहां 300 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए आये थे, जिनकी आधिकारिक सूचना मंगलवार को जारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें