मुख्य बातें
Coronavirus in Jharkhand Updates: रांची : झारखंड में लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त, 2020 तक बढ़ गयी है. इस दौरान कंटेनमेंट जोन को छोड़ अन्य क्षेत्रों में पहले की तरह ही छूट जारी रहेगी. वहीं, गुरुवार को राज्य में काेरोना के 371 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में काेरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,339 पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में 115 लोग ठीक भी हुए हैं, जबकि एक दिन में राज्य में 3 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से कुल 103 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की बात करें, तो राज्य में 6,120 एक्टिव केस है, जबकि 4,176 लोग कोरोना से जंग जीत कर अपने घर वापस जा चुके हैं.
