36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus : डेंटल डॉक्टरों को जिम्मेदारी संक्रमितों से करेंगे पूछताछ, बनी रहेगी रिम्स टास्क फोर्स की पुरानी टीम

रिम्स प्रबंधन व टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक सोमवार को प्रभारी निदेशक डॉ मंजू गाड़ी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कोरोना संक्रमितोंं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने पर विचार किया गया.

रांची : रिम्स प्रबंधन व टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक सोमवार को प्रभारी निदेशक डॉ मंजू गाड़ी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कोरोना संक्रमितोंं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने पर विचार किया गया. वहीं टास्क फोर्स की टीम द्वारा कार्य से मुक्ति करने के आवदेन पर चर्चा हुई. प्रभारी निदेशक ने कहा कि टास्क फोर्स की टीम सही से काम कर रही है, इसलिए आगे भी यही टीम बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि बेहतर सुविधा के लिए कुछ और लोगाें को जिम्मेदारी दी जायेगी.

रिम्स प्रबंधन व टास्क फोर्स द्वारा अंत में फैसला लिया गया कि संक्रमितों को मैनेज करने के लिए तीनों शिफ्ट में एक टीम काम करे, जिससे संक्रमिताें की देखभाल में मदद मिले. यह टीम कोविड वार्ड का भ्रमण कर संक्रमितों से पूछताछ करेगी कि उनको दवा समय पर मिला है या नहीं. खाना व पानी समय पर दिया जा रहा है या नहीं. मैनेजिंग कमेटी की जिम्मेदारी डेंटल कॉलेज के डॉक्टरों की होगी. डेंटल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य काे निदेशक ने निर्देश दिया है कि वह टीम बनाकर टास्क फोर्स को उपलब्ध कराये. सूची के आधार पर डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर तैयार की जायेगी.

डेंटल डॉक्टर करेंगे मैनेज करने का काम : रिम्स के टास्क फोर्स व प्रबंधन को कोविड अस्पताल के वार्ड में समय पर दवा व खाना-पानी की उपलब्धता की शिकायत के बाद यह फैसल लिया गया है. टास्क फोर्स के सदस्यों का कहना है कि उनके द्वारा हर स्तर पर बेहतर सुविधा का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जब कुछ शिकायत आती है तो दुख हाेता है. ऐसे में टीम की कुछ जिम्मेदारी अन्य विभाग संभाल लेंगे तो शिकायत का मौका ही नहीं मिलेगा.

रांची में मिले कोरोना के नये 130 संक्रमित : रांची जिला में सोमवार को कोरोना के नये 130 संक्रमित मिले हैं. इसमें रिम्स से 23 संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. इन संक्रमितों में रिम्स के दो जूनियर डॉक्टर व कर्मचारी शामिल हैं. वहीं वार्ड में भर्ती मरीजों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. कोविड अस्पताल में बेड की कमी के कारण उनको शिफ्ट करने मेें परेशानी हो रही है. फिलहाल इनको वार्ड में रखा गया है. इधर, रांची से प्रोजेक्ट भवन, होटवार जेल, कडरू व मेयर्स रोड से कोरोना संक्रमित मिले हैं.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें