10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona in Jharkhand Updates: झारखंड में 5 अगस्त को रिकॉर्ड 978 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये, 7 की मौत, गोड्डा में सबसे ज्यादा 291 लोग हुए संक्रमित

Corona in Jharkhand LIVE Updates: रांची : मुख्यमंत्री आवास में 22 लोगों के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पूरी सुरक्षा व्यवस्था बदल दी गयी है. सीएम आवास में जो लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, वे स्पेशल ब्रांच और जैप के जवान हैं. इसलिए सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से बदल दिया गया है. अभी हाल ही में मुख्यमंत्री आवास में तैनात 17 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद यहां कार्यरत सभी लोगों की कोरोना जांच करायी गयी थी. झारखंड में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 14 हजार के पार हो गयी है. अब तक 129 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को राज्य में जितने कोरोना पॉजिटिव पाये गये, उससे ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर गये. यह पहला मौका है, जब बीमार पड़ने वालों से ज्यादा लोग ठीक हुए. इस वक्त राज्य में 8,699 कोरोना से संक्रमित लोग हैं, जबकि अब तक 5,242 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. राजधानी रांची में सबसे ज्यादा 2,583 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पूर्वी सिंहभूम में यह आंकड़ा 2400 को पार कर चुका है. सबसे ज्यादा 43 मौतें पूर्वी सिंहभूम में हुई हैं. दुमका, जामताड़ा, लातेहार, पाकुड़ ही ऐसे जिले हैं, जहां अब तक कोरोना से संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को राज्य में मात्र एक व्यक्ति की मौत दिखायी है, जो पूर्वी सिंहभूम से है. इस दौरान मंत्री और कई विधायक कोरोना वायरस की चपेट में आये. ये सभी लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो की छठी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी. 7 जुलाई को जमशेदपुर के टीएमएच में श्री महतो को भर्ती कराया गया था.

मुख्य बातें

Corona in Jharkhand LIVE Updates: रांची : मुख्यमंत्री आवास में 22 लोगों के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पूरी सुरक्षा व्यवस्था बदल दी गयी है. सीएम आवास में जो लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, वे स्पेशल ब्रांच और जैप के जवान हैं. इसलिए सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से बदल दिया गया है. अभी हाल ही में मुख्यमंत्री आवास में तैनात 17 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद यहां कार्यरत सभी लोगों की कोरोना जांच करायी गयी थी. झारखंड में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 14 हजार के पार हो गयी है. अब तक 129 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को राज्य में जितने कोरोना पॉजिटिव पाये गये, उससे ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर गये. यह पहला मौका है, जब बीमार पड़ने वालों से ज्यादा लोग ठीक हुए. इस वक्त राज्य में 8,699 कोरोना से संक्रमित लोग हैं, जबकि अब तक 5,242 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. राजधानी रांची में सबसे ज्यादा 2,583 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पूर्वी सिंहभूम में यह आंकड़ा 2400 को पार कर चुका है. सबसे ज्यादा 43 मौतें पूर्वी सिंहभूम में हुई हैं. दुमका, जामताड़ा, लातेहार, पाकुड़ ही ऐसे जिले हैं, जहां अब तक कोरोना से संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को राज्य में मात्र एक व्यक्ति की मौत दिखायी है, जो पूर्वी सिंहभूम से है. इस दौरान मंत्री और कई विधायक कोरोना वायरस की चपेट में आये. ये सभी लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो की छठी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी. 7 जुलाई को जमशेदपुर के टीएमएच में श्री महतो को भर्ती कराया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel