10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Common Man Issues:झारखंड में जाति-आय प्रमाण पत्र बनवाना होगा आसान, PDS दुकानों में खुलेंगे प्रज्ञा केंद्र

Common Man Issues: पहले चरण में 10 हजार जन वितरण प्रणाली की दुकानों में प्रज्ञा केंद्र की सुविधा शुरू करने की योजना बनायी गयी है. इसके बाद शेष पीडीएस दुकानों में यह सुविधा बहाल करने की योजना है. इससे जाति-आय प्रमाण पत्र बनवाना काफी आसान हो जायेगा.

Common Man Issues: झारखंड की पीडीएस (जनवितरण प्रणाली) दुकानों से अब राशन लेने के साथ-साथ लोग जाति-आय प्रमाण पत्र भी बनवा सकेंगे. राशन दुकानों में प्रज्ञा केंद्र की सुविधा लोगों को मिलेगी. झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर पहले इस पर रोक लगा दी गयी थी. अब रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार ने पहले चरण में 10 हजार जन वितरण प्रणाली की दुकानों में यह सुविधा शुरू करने की योजना बनायी है.

राशन दुकान में कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा

पीडीएस की दुकानों में प्रज्ञा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) की सुविधा उपलब्ध कराने का रास्ता साफ हो गया है. चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर इस योजना के शुरू करने पर रोक लगा दी थी. कहा गया था कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के दो करोड़ से अधिक मतदाता प्रभावित हो सकते हैं. इस योजना के तहत पीडीएस दुकानों पर अनाज व अन्य सामान के साथ जाति, आवासीय, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार इनरोलमेंट, बिजली बिल एवं रिचार्ज सहित अन्य सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध करायी जायेंगी.

Also Read: Common Man Issues: तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन की एक यूनिट 5 दिनों तक रहेगी बंद, गहरा सकता है बिजली संकट

पहले फेज में 10 हजार दुकानों से शुरुआत

राज्य सरकार ने पहले चरण में 10 हजार जन वितरण प्रणाली की दुकानों में यह सुविधा शुरू करने की योजना बनायी है. इसके बाद शेष पीडीएस दुकानों में यह सुविधा बहाल करने की योजना है. राज्य में जन वितरण प्रणाली की कुल 25,409 दुकानें हैं. अगर जनवितरण प्रणाली की सभी दुकानों में प्रज्ञा केंद्र खुल जाते हैं, तो राज्य में करीब 45 हजार प्रज्ञा केंद्र हो जायेंगे. लोगों के पास विकल्प बढ़ जायेगा. प्रमाण पत्र बनाने के एवज में दुकानदारों को जीएसटी मिला कर 30 रुपये प्रति प्रमाण पत्र मिलेंगे. खाद्य आपूर्ति विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में इसे शुरू करने की योजना बनायी है.

Also Read: Jharkhand Crime News: पलामू में महिला मुखिया के विजय जुलूस पर पथराव, कार फूंकी, कैंप कर रही पुलिस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel