27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: PLFI नक्सली दिनेश गोप की दोनों पत्नियां समेत 7 कैदी जेल में कर रहे छठ, प्रशासन ने की व्यवस्था

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हीरा देवी व शकुंतला देवी समेत 7 कैदी छठ पर्व कर रहे हैं. दिनेश गोप की दोनों पत्नियां एनआइए मामले में विचाराधीन बंदी हैं. जेल प्रशासन की ओर सारा इंतजाम कर दिया गया है.

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की दो पत्नियां हीरा देवी व शकुंतला देवी सहित सात कैदी छठ पर्व कर रहे हैं. जिसमें छह महिला व एक पुरुष कैदी शामिल हैं. दिनेश गोप की पत्नी हीरा देवी व शकुंतला देवी (रांची निवासी) के अलावा छठ पूजा करनेवालों में सितारा देवी (पलामू निवासी), गुड्डी देवी (बोकारो निवासी), शिखा देवी (लोहरदगा निवासी) तथा संतोषी देवी (सिमडेगा निवासी) शामिल हैं.

मालूम हो कि दिनेश गोप की दोनों पत्नियां एनआइए मामले में विचाराधीन बंदी हैं, जबकि तीन महिला कैदी सितारा देवी, गुड्डी देवी व शिखा देवी आजीवन कारावास तथा संतोषी देवी दस साल की सजा काट रही है. एक पुरुष कैदी कृष्णदेव महतो (देवघर निवासी ) छठ कर रहा है. वह भी आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

महिला कैदी महिला वार्ड में बने हौजनुमा जलाशय में छठ पूजा करेंगी, जबकि पुरुष कैदी कृष्णदेव महतो जेल के सेक्टर-3 में बने हौजनुमा जलाशय में छठ करेंगे. छठव्रतियों के लिए सारा इंतजाम जेल प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. उनके लिए सूप, दौरा, फल व पूजन सामग्री जेल प्रशासन बाजार से खरीद कर उन्हें देगा. इसके अलावा जेल परिसर में स्टॉफ क्वार्टर स्थित शिव मंदिर के बगल में बने जलाशय में जेल कर्मियों के परिजन छठ कर रहे हैं.

छठ में आसमान रहेगा साफ, कोहरे की संभावना

रांची. छठ के अर्घ के दौरान मौसम साफ रहेगा. 30 और 31 अक्तूबर को सुबह में कहीं-कहीं कोहरा रह सकता है. मौसम केंद्र के अनुसार, इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 28 से 16 डिग्री सेसि के बीच रह सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें