20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉप संस्थानों में होने के लिए स्थापित करें मानदंड, BIT मेसरा के स्थापना दिवस पर बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

बीआईटी (बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान) मेसरा का 69वां स्थापना दिवस समारोह बिरला सभागार में आयोजित किया गया. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बिरला परिवार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि भारत के विकास में इस परिवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.

रांची: बीआईटी (बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान) मेसरा के 69वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि कुलाधिपति सह राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में बिरला परिवार की अहम भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों जैसे कि नालंदा और तक्षशिला ने कीर्तिमान स्थापित किया था. उन्होंने आशा व्यक्त की कि बीआईटी मेसरा भी देश के शीर्ष संस्थानों में से एक होने के लिए एक मानदंड स्थापित करेगा.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बिरला परिवार की उपलब्धियां गिनायीं

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बिरला परिवार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि भारत के विकास में इस परिवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इस प्रतिष्ठित संस्थान की स्थापना करके भारत के युवाओं के लिए उनके दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलने के लिए उनकी सराहना की. उन्होंने तकनीक के पर्यावरणीय प्रभाव और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने वाले शीर्ष देशों में से एक होने पर भारत के रुख का उल्लेख किया.

Also Read: झारखंड के जनसेवकों की हड़ताल खत्म, 17 जुलाई से काम पर लौटेंगे 1300 आंदोलनरत जनसेवक, बनी ये सहमति

बीआईटी मेसरा का 69वां स्थापना दिवस समारोह

बीआईटी मेसरा का 69वां स्थापना दिवस समारोह बिरला सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन वास्तुकला और योजना विभाग की प्रमुख डॉ स्मृति मिश्रा और समन्वयक मृणाल पाठक ने किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल एवं संस्थान के कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन थे. मुख्य अतिथि कुलपति एवं छात्र एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध के डीन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद राष्ट्रगान और संस्थान प्रार्थना हुई. संस्थान के कुलपति प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना ने झारखंड के राज्यपाल और पूर्व छात्र और सिलिकॉन इंटरफेस एवं इंफोवेव के सीईओ सुभाष बसु को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.

Also Read: झारखंड: पूर्व विधायक हरिहर नारायण प्रभाकर का रिम्स में निधन, स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो ने जताया शोक

बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना ने बतायीं उपलब्धियां

पूर्व छात्र एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध के डीन डॉ रितेश कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया. संस्थान के पूर्व छात्र सुभाष बासु द्वारा संस्थान में प्रदान किये जाने वाले प्रावधानों की सराहना करते हुए एक व्याख्यान दिया गया. बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने संस्थान के पूर्व छात्रों की उपलब्धियों से लोगों को अवगतक कराया. निदेशक मंडल के अध्यक्ष द्वारा एक वीडियो प्रारूप के जरिए अपनी बात रखी गयी.

Also Read: बीआईटी मेसरा के आत्मनिर्भर टेक्नोलॉजीज कॉन्क्लेव में रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर प्रोफेसर प्रदीप ने कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें