15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: कांग्रेसी 27 फीसदी ओबीसी कोटा पर बढ़ेंगे आगे, जानिए बीपी मंडल की जयंती की खास बातें

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर और झारखंड के प्रभारी कैलाश चंद्र साहू ने इस अवसर पर दिवंगत बीपी मंडल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बीपी मंडल को हमारा देश हमेशा याद रखेगा. पिछड़ी जातियों के लिए उन्होंने संघर्ष किया और उनका हक दिलाया.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन अभिलाष साहू की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को रांची के कांग्रेस भवन में बिहार के पूर्व सीएम दिवंगत बीपी मंडल की 105वीं जयंती मनायी गयी. इस मौके पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. कांग्रेस नेताओं ने इनकी जयंती पर 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को लेकर एकजुटता का संकल्प लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर और झारखंड प्रभारी कैलाश चंद्र साहू, राष्ट्रीय ज्वाइंट को-ऑर्डिनेटर व झारखंड सह प्रभारी प्रोफेसर रूपम यादव एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता परवेज आलम ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महानगर ओबीसी कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित साहू ने किया.

बीपी मंडल को देश हमेशा रखेगा याद

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर और झारखंड के प्रभारी कैलाश चंद्र साहू ने इस अवसर पर दिवंगत बीपी मंडल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय बीपी मंडल को हमारा देश हमेशा याद रखेगा. पिछड़ी जातियों के लिए उन्होंने संघर्ष किया और लोगों को एकजुट किया. अपना हक और अधिकार कैसे लिया जाता है उन्होंने यह सिखाया. आज उनके संघर्ष का नतीजा है कि पिछड़ी जातियों को पूरे देश में 27 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है, परंतु दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है कि झारखंड बनने के बाद भाजपा की पहली सरकार ने पिछड़ी जातियों को आरक्षण 27 प्रतिशत से घटकर 14 प्रतिशत कर दिया. 27 फीसदी आरक्षण झारखंड में पिछड़ी जातियों को मिले, इसकी लड़ाई सड़क से सदन तक हम लोगों को एकजुट होकर लड़ना होगा, तभी झारखंड में पिछड़ी जातियों का 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा. 27 फीसदी आरक्षण की मांग झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व मंत्रियों से मिलकर रखी जाएगी.

Also Read: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर व कार्यकारी अध्यक्षों के दो साल का कार्यकाल पूरा, कही ये बात

झारखंड में भी होनी चाहिए जातिगत जनगणना

झारखंड सह प्रभारी प्रोफेसर रूपम यादव ने बीपी मंडल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह महान नेता थे, जिन्होंने पिछड़ी जातियों को अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने की सीख दी. हम लोगों को एकजुट होकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए. झारखंड में भी जातिगत जनगणना होनी चाहिए. झारखंड में भी पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए. यह लड़ाई एक बड़ी लड़ाई है. भारतीय जनता पार्टी की पहली सरकार ने पिछड़ों का जो आरक्षण 27 फीसदी से घटकर 14 फीसदी किया है, इसी से लगता है कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों का हक और अधिकार मारना चाहती है. भाजपा पिछड़ी जाति विरोधी है. इसका कड़ा मुकाबला करना होगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग को मजबूत करके प्रखंड और पंचायत कमेटी गठित कर इस लड़ाई को मजबूती प्रदान किया जा सकता है.

Also Read: देश के औद्योगिक विकास में झारखंड की अहम भूमिका, द्वितीय झारखंड माइनिंग समिट में बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

जीवनभर पिछड़ी जातियों के अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे बीपी म‍ंडल

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बीपी मंडल ने जीवनभर पिछड़ी जातियों के अधिकार की लड़ाई लड़ी. आज देश में मंडल कमीशन की सिफारिश पर ही पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत का आरक्षण का लाभ मिल रहा है. बीपी मंडल काफी संपन्न परिवार से थे, परंतु वे हमेशा अपने समाज के लिए आवाज बुलंद करते रहे. पिछड़ी जातियों को एकजुट कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का हमेशा प्रयास करते रहे और उनके हक और अधिकार को उन्होंने दिलाया.

जिलों का दौरा कर पार्टी को करेंगे मजबूत

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अभिलाष साहू ने बीपी मंडल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बीपी मंडल के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही पिछड़ों के हक और अधिकार की लड़ाई को जीता जा सकता है. बहुत जल्द जिलों का दौरा कर जिलों में जाकर प्रखंड अध्यक्षों और पंचायत अध्यक्षों से बैठकर बूथ कमेटी बनवाकर संगठन को सशक्त और मजबूत कैसे बने, इसका विचार विमर्श करूंगा. ओबीसी जातियों को संगठन में जोड़कर पिछड़ी जातियों का हक व अधिकार की लड़ाई को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.

कार्यक्रम में ये थे मौजूद

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से हजारीबाग से सुजीत नागवाला, दीपक गुप्ता, चतरा से कैप्टेन प्रदीप साहू, प्रदीप गुप्ता, धनबाद से मनोज यादव, शमशेर आलम, मदन महतो, जीवन घोष, बोकारो से महेश्वर मंडल, जीतेंद्र यादव, सुदामा यादव, चाईबासा से मायाधर बाईरा, रंजीत यादव, खूंटी से सोनू इमरान, लोहरदगा से संतोष महतो, बोकारो से आशा देवी, अब्दुल गफ्फार अंसारी, कोडरमा से संतोष कुमार यादव, पलामू से सुधीर चंद्रवंशी, धनंजय यादव, संतोष महतो, राजेश चंद्र राजू, राजेश वर्मा, विनोद साहू, कुलदीपक कुमार, अजय प्रजापति, मो मन्नान अंसारी, अजय कुमार, संजय जयसवाल, हाजी निजाम, पप्पू एवं बड़ी संख्या में ओबीसी कार्यकर्तायों ने बीपी मंडल को श्रद्धासुमन अर्पित किया.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel