15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्मी के जवान को ठुड्डी में लगी इंसास से गोली, स्कूल वाहन में गंभीर स्थिति में मिला

बूटी मोड़ के समीप स्थित आर्मी कैंपस में 44 फील्ड रेजिमेंट के जवान बिगनेश (22 वर्ष) को ठुड्डी में गोली लग गयी. गोली जवान के सिर को छेदते हुए पार कर गयी. गंभीर स्थिति में उन्हें कोकर स्थित सैमफोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आइसीयू में उनका इलाज चल रहा है. स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है.

वरीय संवाददाता, रांची. बूटी मोड़, हनुमान नगर के समीप स्थित आर्मी कैंपस में 44 फील्ड रेजिमेंट के जवान बिगनेश (22 वर्ष) को ठुड्डी में गोली लग गयी. गोली जवान के सिर को छेदते हुए पार कर गयी. गंभीर स्थिति में उन्हें कोकर स्थित सैमफोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आइसीयू में उनका इलाज चल रहा है. स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है.

वाहन में आर्मी जवान खून से लथपथ स्थिति में मिला

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह 10 बजे के करीब आर्मी कैंपस में बच्चों को स्कूल ले जाने वाले ट्रकनुमा वाहन में आर्मी जवान खून से लथपथ स्थिति में पाया गया. उसे दूसरे जवान ने देखा और अपने अन्य साथियों को सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंचे साथी जवान को वहां से उठाकर तत्काल कोकर स्थित सैंफोर्ड अस्पताल ले गये. गंभीर स्थिति में जवान को आइसीयू में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. जवान के पिता का नाम जी मनी है.

हथियार की सफाई के दौरान गोली चल गयी!

वह तमिलनाडु के तिरुअन्नामलाई जिले के अर्नी थाना क्षेत्र अंतर्गत वानानकुलम के रहनेवाले हैं. जवान की स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त जवान अपने हथियार को साफ कर रहा होगा, उस दौरान लोडेड इंसास से गोली चल गयी होगी या जवान ने तनाव में आत्महत्या की कोशिश की हो. इन दोनों बिंदुओं पर जांच चल रही है. उधर, घटना की सूचना करीब एक घंटे बाद मिलने पर वारदात स्थल पर पहुंचकर खेलगांव पुलिस ने उस स्कूल वाहन की जांच की, जिसके पिछले हिस्से से घायल जवान मिला था.

Also Read: अवैध खनन के खिलाफ झारखंड में 310 जगह छापेमारी, 387 वाहन जब्त, 39 गिरफ्तार, 116 पर केस
वाहन पर बिखरा था खून, एक खोखा भी मिला

वाहन पर खून बिखरा था. इंसास और 59 राउंड गोली पड़ा था. एक खोखा भी मिला है. जवान ने आर्मी कोट से इंसास के साथ 60 गोलियां ली थी. यानी इसी में से उन्हें एक गोली लगी और बाकी बच गयी. पुलिस ने उक्त वाहन को सील कर दिया है. मौके पर पहुंच एफएसएल ने वाहन से ब्लड व अन्य सैंपल एकत्र किया है. खेलगांव पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel