26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में मिले 60 संक्रमित : माइक्रोबायोलॉजी के टेक्निशियन समेत चार कर्मी पॉजिटिव, विभाग सील

रांची में कोरोना के 60 नये संक्रमित मिले हैं. जिला प्रशासन द्वारा रांची मेें संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की गयी है. रिम्स में 31 काेरोना संक्रमित मिले हैं.

रांची : रांची में कोरोना के 60 नये संक्रमित मिले हैं. जिला प्रशासन द्वारा रांची मेें संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की गयी है. रिम्स में 31 काेरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें जूनियर डॉक्टर, लैब टेक्निशियन, पारा मेडिकल स्टाफ के अलावा आइसोलेशन में भर्ती संदिग्ध शामिल हैं. रिम्स सूत्रों ने बताया कि जूनियर डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ अब तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. सावधनी बरतने व सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखने के बाद भी वह संक्रमित हो जा रहे हैं.

रांची से मिले 60 संक्रमितों में खेलगांव, पंडरा, बरियातू, कांटाटोली चौक, धुर्वा के अलावा पुलिस लाइन का एक पुलिसकर्मी भी है. संक्रमितों को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड, रिसालदार नगर बाबा मजार के पास स्थित अर्बन अस्पताल और पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, संक्रमितों के सीधे संपर्क में आनेवाले लोगों को चिन्हित किया गया है. इनकी जांच पांच दिनों के अंदर करायी जायेगी.

टास्क फोर्स के डॉक्टर अपने परिचित को नहीं करा पा रहे हैं भर्ती : रिम्स के कोविड अस्पताल में बेड भर जाने के बाद डॉक्टराें की पैरवी भी काम नहीं आ रही है. वह अपने परिचित व संबधी को भर्ती नहीं करा पा रहे हैं. टास्क फोर्स के एक सीनियर डाॅक्टर ने कहा कि शुक्रवार को वह दो से तीन लोगों को चाह कर भी भर्ती नहीं करा पाये.

टेक्निशियन समेत चार पॉजिटिव: रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के टेक्निशियन सहित चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. संक्रमण की पुष्टि होने पर विभाग को शनिवार से अगले 72 घंटे के लिए सील कर दिया जायेगा. पूरे विभाग को सैनिटाइज करने के बाद बंद किया जायेगा. इस कारण जांच प्रक्रिया अगले तीन दिनों तक बंद रहेगी. शनिवार, रविवार और सोमवार को जांच प्रक्रिया पूरी तरह बंद रहेगी.

मंगलवार से माइक्रोबायोलॉजी विभाग में नियमित जांच शुरू होने की संभावना है. वहीं विभाग के सभी डॉक्टर, टेेक्निशियन व पारा मेडिकल स्टाफ की जांच करायी जायेगी. माइक्रोबायोलॉजी विभाग के चार कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने व सील करने की सूचना रिम्स प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग व आइसीएमआर को दे दी गयी है.

इधर, विभाग के चार कर्मचारी के पॉजिटिव होने की सूचना के बाद शुक्रवार को सैंपल नहीं लिया गया. करीब एक दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को लौटा दिया गया. टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि चार कर्मियों के संदिग्ध होने के कारण शुक्रवार को सैंपल नहीं लिया गया.

फर्श पर गिरा दिव्यांग व बिना कपड़े के दिखा अधेड़ : रिम्स के कोरोना-19 अस्पताल से जारी किये गये वायरल फोटो ने वहां की कुव्यवस्था की पोल खोल दी है. वायरल फोटाे में एक कोरोना संक्रमित को बेड से फर्श पर गिरा दिखाया गया है. वहीं, एक अधेड़ व्यक्ति के नग्न फोटो को भी वायरल किया गया है, उसके बदन पर एक भी वस्त्र नहीं है. वह भी फर्श पर बैठा हुआ है. वहीं, मैसेज द्वारा खाना नहीं दिये जाने की जानकारी भी दी गयी है. सभी तस्वीरें शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के करीब रिम्स टास्क फोर्स व प्रबंधन के हाथ लगीं. इसके बाद मेट्रॉन को बुलाया गया.

वार्ड में तैनात नर्स को शो-कॉज जारी किया गया. वहीं, मेडिसिन वार्ड के डॉक्टर को जांच के लिए भेजा गया. जांच करने गयी टीम ने वार्ड में भर्ती अन्य संक्रमितों से पूछताछ की. पूछताछ के बाद मामले की जानकारी डॉक्टर ने टास्क फोर्स व प्रबंधन को दी. उधर, कोविड-19 अस्पताल की कुव्यवस्था की फोटो वायरल करनेवाले संक्रमित पर रिम्स प्रबंधन की नजर टेढ़ी है. सूत्रों की मानें, तो कुव्यवस्था की फोटो वायरल करनेवाले को कोविड एक्ट की तरह कार्रवाई करने की हिदायत दी गयी है.

वायरल फोटो टास्क फोर्स के डॉक्टर व रिम्स प्रबंधन को जैसे ही मिली, मेट्रॉन को बुला कर नर्स को शोकॉज जारी किया गया है. जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया है. डाॅक्टर द्वारा वार्ड में जाकर पूछताछ की गयी है. खाना नहीं देने का आरोप निराधार लगता है.

-डॉ प्रभात कुमार, चेयरमैन, टास्क फोर्स

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें