21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोविड-19 : रांची की 32 दुकानों पर प्रशासन ने की कार्रवाई, लग गये ताले, संस्थानों की पूरी लिस्ट यहां देखें

रांची : कोविड-19 से संबंधित केंद्र/राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर झारखंड की राजधानी रांची की 32 दुकानों/प्रतिष्ठानों पर रांची जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. जांच के क्रम में पाया गया कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का इन दुकानों/प्रतिष्ठानों ने उल्लंघन किया. इसके बाद इन्हें नोटिस जारी किया गया. सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, तब तक सारे प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

रांची : कोविड-19 से संबंधित केंद्र/राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर झारखंड की राजधानी रांची की 32 दुकानों/प्रतिष्ठानों पर रांची जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. जांच के क्रम में पाया गया कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का इन दुकानों/प्रतिष्ठानों ने उल्लंघन किया. इसके बाद इन्हें नोटिस जारी किया गया. सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, तब तक सारे प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

उपायुक्त राय महिमापत रे के निर्देश पर कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के संबंध में जांच के लिए 3 टीम का गठन किया गया था. रांची के भूमि उप-समाहर्ता मनोज कुमार के नेतृत्व में बड़गाई, हेहल और सदर सीओ के साथ सदर, कोतवाली और सिटी डीएसपी की टीम बनायी गयी थी.

टीम ने रांची की कई दुकानों में कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुपालन के संबंध में सघन जांच की. जांच के क्रम में इन्होंने पाया कि शहर के 32 दुकानदारों ने दिशा-निर्देशों की अवहेलना की. इसके बाद इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया. साथ ही दुकानदारों से कहा गया कि तत्काल प्रभाव से दुकानों को बंद करें.

Also Read: Covid-19 Lockdown : 31 जुलाई तक स्कूल-कॉलेजों में नहीं होगा एडमिशन, पढ़ाई भी शुरू नहीं होगी
32 दुकानों की पूरी सूची

  1. तनिष्क, लालपुर

  2. शिव भंडार, लालपुर रोड

  3. भोला हलवाई, हरिओम टावर

  4. एडवांस सॉल्यूशन, लालपुर

  5. साईं टूल्स, हरिओम टावर, लालपुर

  6. श्रीराम बुक सेंटर, लालपुर

  7. बंधु सेल्स, लालपुर

  8. कावेरी रेस्टोरेंट, लालपुर

  9. जायसवाल मशीन, लालपुर

  10. साइकिल म्यूजियम

  11. बाजार कोलकाता, मेन रोड

  12. होटल शाने राजा रतन, पीपी कंपाउंड

  13. मेसर्स वन बाय टू रिटेल, मेन रोड

  14. धनपत सिंह एंड संस, मेन रोड

  15. एम बाजार, मेन रोड

  16. मुंबई बाजार, मेन रोड

  17. श्री सीताराम ज्वेलर्स, मेन रोड

  18. विशाल मेगा मार्ट, मेन रोड

  19. सिटी स्टाइल, मेन रोड

  20. शू पैलेस, मेन रोड

  21. मेगा शॉप, डेली मार्केट

  22. गरमा गरम होटल, हरमू रोड

  23. पूजा भंडार, पिस्का मोड़

  24. शुभम मिट्टी मोबाइल, रातू रोड

  25. लक्ष्मी फूड कॉर्नर, हरमू रोड

  26. रोशन भंडार, पिस्का मोड़

  27. बरनवाल कलेक्शन, पिस्का मोड़

  28. कमल वस्त्रालय, पिस्का मोड़

  29. पारस फुटवियर, पिस्का मोड़

  30. छप्पन भोग, रातू रोड

  31. श्री बीकानेर मिष्ठान भंडार, न्यू मार्केट चौक, रातू रोड

  32. रंगोली स्वीट्स, पिस्का मोड़

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel