31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के 27 खिलाड़ी बने कांस्टेबल, CM हेमंत ने सौंपे नियुक्ति पत्र

Naukri News, Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : बुधवार को रांची स्थित धुर्वा के प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन ने 27 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति पत्र सौंपा है. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले 27 खिलाड़ियों में 17 महिला खिलाड़ी और 10 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. मौके पर सीएम श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों ने संसाधनों के अभाव में राज्य और देश का नाम रोशन किया, मगर इनकी प्रतिभा को कभी सम्मान नहीं मिला. आज उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति प्रदान करने की ऐतिहासिक शुरुआत हुई है. उन्होंने नवनियुक्त खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य की शुभकामना देते हुए उनका स्वागत किया.

Naukri News, Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड के खिलाड़ियों के लिए बुधवार (17 मार्च, 2021) का दिन बेहद खास रहा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के 27 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. जबकि शेष 9 खिलाड़ियों की कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति पत्र दिया जायेगा, जबकि एक खिलाड़ी आज के कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे. इस दौरान सीएम श्री सोरेन ने इन खिलाड़ियों की बेहतर भविष्य की कामना भी की. नवनियुक्त खिलाड़ियों को पुलिस विभाग में बतौर कांस्टेबल बनाकर अलग- अलग जिलों में भेजा गया है.

बुधवार को रांची स्थित धुर्वा के प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन ने 27 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति पत्र सौंपा है. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले 27 खिलाड़ियों में 17 महिला खिलाड़ी और 10 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. मौके पर सीएम श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों ने संसाधनों के अभाव में राज्य और देश का नाम रोशन किया, मगर इनकी प्रतिभा को कभी सम्मान नहीं मिला. आज उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति प्रदान करने की ऐतिहासिक शुरुआत हुई है. उन्होंने नवनियुक्त खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य की शुभकामना देते हुए उनका स्वागत किया.

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि कई खिलाड़ियों की दयनीय स्थिति वाले समाचार देखने को मिलते थे. इससे मन विचलित हो जाता था. सरकार में आने से पहले कुछ खिलाड़ियों को मैंने व्यक्तिगत रूप से सहयोग भी किया था. ठाना था कि सरकार गठन के बाद खिलाड़ियों के उन्नयन का प्रयास होता रहेगा.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में 20 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी, राज्य के इन इलाकों में बारिश का अनुमान, पढ़े क्या कहता है वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में राज्य वर्षों से अग्रणी रहा है. राज्य के खिलाड़ियों ने राज्य का मान बढ़ाया है, लेकिन ये दुःख की बात है कि वर्षों तक उन्हें मान-सम्मान नहीं मिला. आज लंबी प्रतीक्षा के बाद उन्हें सम्मान मिला है. यह सुखद है.

झारखंड के लिए खेल चुके खिलाड़ियों को योग्यता के अनुसार सीधी नियुक्ति पत्र मिली है. सीधी नियुक्त प्रक्रिया के तहत राज्य के 40 खिलाड़ियों को खेल कोटा के तहत नौकरी दी जानी है. इनमें से एक खिलाड़ी बिरसी मुंडू को पहले ही DSO ऑफिस में नियुक्ति किया जा चुका है. शेष 39 खिलाड़ियों में 27 खिलाड़ियों को बुधवार को सीधी नियुक्ति सौंपा गया. 9 खिलाड़ी की कागजी प्रक्रिया चलने के कारण नियुक्ति पत्र नहीं दिया. कागजी प्रकिया पूरी होने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र सौंप दी जायेगी. वहीं, एक खिलाड़ी अनुपस्थित रहे.

इन खिलाड़ियों को मिला नियुक्ति पत्र

लखी मंडल, तुलसी हेंब्रम, रीना कुमारी, सुमनलता मुर्मू, सुकमति पूर्ति और जयलक्ष्मी लागुरी (सभी तीरंदाजी). मनीषा सिंह, परवीन अख्तर, प्रीति कुमारी और फनीभूषण प्रसाद (सभी ताइक्वांडो). वासिऊल हसन (हैंडबॉल). कुमारी प्रियंका, इंदु मुंडा, राहुल मिंज, ज्योति कुमारी और दीपक बहादुर तितुंग (सभी वुशु). अपर्णा कुमारी, देवानंद बास्के, सीमा कुमारी सिन्हा और विमल मुंडा (सभी कराटे). कविता कुमारी, आलोक लकड़ा, मो अबुतालिब अंसारी, राजीव कुमार साहू और नूतन मंजू मिंज (सभी लॉनबॉल). नवीन कुमार राम और राम कुमार भट्ट (सभी साइक्लिंग) तथा बॉक्सिंग खिलाड़ी संगीता खलखाे को नियुक्ति पत्र सौंपी गयी है.

Also Read: चारा घोटाला मामला : फर्जी ऑर्डर लेटर बनाकर पटना में कराया जाता था साइन, फिर होती थी दवा की सप्लाई, डोरंडा मामले में अब 19 को होगी सुनवाई

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें