31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ में अवैध राशन कार्डधारियों के खिलाफ छापामारी अभियान, 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

रामगढ़ जिले में अवैध राशन कार्ड रखने वालों पर कार्रवाई तेज हो गयी है. मांडू प्रखंड अंतर्गत कुजू के 3 पंचायतों में जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी केके राजहंस के नेतृत्व में अवैध रूप से राशन कार्ड रखने एवं इसका लाभ लेने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कुजू पश्चिमी, कुजू दक्षिणी व कुजू पूर्वी पंचायत में 7 लोगों को अवैध राशन कार्ड रखते हुए पाया गया.

कुजू (रामगढ़) : रामगढ़ जिले में अवैध राशन कार्ड रखने वालों पर कार्रवाई तेज हो गयी है. मांडू प्रखंड अंतर्गत कुजू के 3 पंचायतों में जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी केके राजहंस के नेतृत्व में अवैध रूप से राशन कार्ड रखने एवं इसका लाभ लेने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कुजू पश्चिमी, कुजू दक्षिणी व कुजू पूर्वी पंचायत में 7 लोगों को अवैध राशन कार्ड रखते हुए पाया गया.

जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाये गये जांच अभियान में 3 पंचायत क्षेत्र से 7 लोगों को अवैध राशन कार्ड रखने का दोषी पाया. ये लोग सरकार द्वारा राशन कार्ड रखने के लिए जारी किये गये गाइडलाइन में अयोग्य थे. इन लोगों द्वारा राशन कार्ड के माध्यम से अवैध तरीके से लाभ लिया जा रहा था.

Also Read: कोरोना पॉजिटिव बच्चे को अस्पताल से लेकर फरार हो गए मां-बाप, रिम्स के कोविड वार्ड में चल रहा था इलाज

मौके पर जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी केके राजहंस ने कहा कि प्रखंड में वैसे लोग जो सुखी संपन्न परिवार से हैं, वो भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग कार्रवाई कर रहा है. साथ ही दोषियों के खिलाफ वसूली एवं मामला दर्ज करने जैसी कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो राशन कार्ड रखने की योग्यता नहीं रखते हैं और अगर उनके पास राशन कार्ड है, तो जल्द नजदीकी प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जाकर अपना राशन कार्ड जमा कर दें अन्यथा उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मंजू कुमारी, जिला आपूर्ति कार्यालय में कार्यरत लिपिक पुलक कुमार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार भी शामिल थे.

इनकी हुई शिनाख्त

जांच अभियान में जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने 3 पंचायत के 7 लोगों को अवैध रूप से राशन कार्ड रखने का दोषी पाया. इसमें रंजीत प्रसाद पिता महावीर महतो, सालखी देवी पति इंद्र नाथ महतो, किरण कुमारी पति प्रेम पटेल, मोहम्मद नौशाद पिता हाजी मोहम्मद कलीमुद्दीन, मानतो देवी पति राहुल पटेल, उर्मिला देवी पति उमेशचंद्र पटेल, प्रवीण कुमार पिता डेगन महतो शामिल है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें