8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी के शव को ला रहे पति की सड़क दुर्घटना में मौत, रामगढ़ के रोला से दंपती की निकली अर्थी, बच्चे हुए बेसहारा

रामगढ़ के रोला गांव में ह्रदयविदारक दृश्य देखने को मिला. पति-पत्नी के एक साथ अर्थी उठने पर पूरे गांव में मातम पसर गया. वहीं, दंपती के बच्चे अनाथ हो गये. इस मौके पर विधायक ममता देवी गांव पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

Jharkhand News (गोला, रामगढ़) : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला प्रखंड के रोला गांव निवासी धनीराम तुरी उर्फ रेंगटा तुरी एवं इसकी पत्नी सुमित्रा देवी का सोमवार को घर से एक साथ अर्थी निकला. इस दौरान इनके परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. जबकि यह दृश्य देख सभी लोगों के आंखों से आंसू छलक आये. उधर, श्मशान घाट में दोनों को एक ही साथ मिट्टी में दफनाया गया. शव यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह में इलाज के दौरान धनीराम तुरी की पत्नी सुमित्रा देवी की मौत बोकारो के अस्पताल में हो गयी थी. इसके शव को एंबुलेंस में लेकर घर लौटने के दौरान बाइक से पीछे-पीछे आ रहे धनीराम तुरी एवं उतासारा निवासी बबलू रजवार की मौत कार की चपेट में आने से हो गयी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम कराने के बाद सोमवार को परिजनों को सौंप दिया.

इधर, शव जैसे ही गांव पहुंचा. गांव का माहौल गमगीन हो गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बताया जाता है कि मृतक दंपती अपने पीछे दो पुत्री एवं दो पुत्र को छोड़ गये. परिजनों ने बताया कि धनीराम तुरी की पहली शादी गांव में ही लगभग 20 वर्ष पहले कारी देवी के साथ हुआ था.

Also Read: Jharkhand Crime News : गुमला में एक पुत्र ने खुद के अपहरण की रची साजिश, पिता से ही मांगी तीन लाख की लेवी

शादी के एक वर्ष बाद पहली पत्नी की मौत पुत्र को जन्म देने के दो दिन बाद हो गया था. इसके बाद उसने बच्चे के लालन-पालन करने के लिए पेटरवार के गोपालपुर निवासी सुमित्रा देवी के साथ दूसरी शादी की थी. इससे दो पुत्री नेहा कुमारी 18 वर्ष, प्रियंका कुमारी 10 वर्ष एवं एक पुत्र अरविंद कुमार सात वर्ष है. जबकि पहली पत्नी के पुत्र अशोक तुरी की शादी हो चुकी है. बताया जाता है कि धनीराम तुरी राज मिस्त्री का काम करता था. दोनों की मौत के बाद इनके बच्चे बेसहारा हो गये हैं.

विधायक ने की आर्थिक सहयोग

रोला निवासी दंपती की मौत पर विधायक ममता देवी सोमवार को इसके घर पहुंची. इस दौरान उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करते हुए विधायक ने मृतक के परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि एक साथ दोनों के गुजरने से बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है. उन्होंने परिजनों को आर्थिक सहयोग भी की. साथ ही हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

मौके पर बीडीओ संतोष कुमार, सुधीर कुमार मंगलेश, अमित कुमार, गौरीशंकर महतो, संजय कुमार सहित कई लोग शामिल थे. इनके मृत्यु पर गांव के अर्जुन प्रसाद, प्रवीण कुमार, भुनेश्वर तुरी, नरघु महतो, सुरेंद्र तुरी, अघनु मुंडा, बिगल तुरी, बालेंद्र तुरी, छेदी तुरी, संजय महतो सहित गांव के अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

Also Read: चतरा के इटखोरी में उज्ज्वला योजना का हाल बेहाल, शो पीस बना गैस सिलिंडर व चूल्हा, फिर लकड़ी से बन रहा खाना

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel