36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ उपचुनाव पर कांग्रेस का मंथन, अविनाश पांडेय बोले- सहयोगियों के साथ मजबूती से लड़ेंगे इलेक्शन

रामगढ़ उपचुनाव की घोषणा हुई नहीं, लेकिन राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. बुधवार को रामगढ़ में झारखंड कांग्रेस की पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. वहीं, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.

Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (Political Affairs Committee of Jharkhand Congress) की बैठक बुधवार को रामगढ़ के रांची रोड स्थित जिमखाना क्लब में हुई. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय शामिल हुए. रामगढ़ जिमखाना क्लब में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक शुरू हुई. इस बैठक में झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य को लेकर चर्चा की गई. कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया गया तथा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए.

Undefined
रामगढ उपचुनाव पर कांग्रेस का मंथन, अविनाश पांडेय बोले- सहयोगियों के साथ मजबूती से लड़ेंगे इलेक्शन 2

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर पार्टी तैयार है

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस की रामगढ़ विधायक जूझारू और बुद्धिमान थी. कोर्ट के निर्णय के बाद उपचुनाव होना है. कांग्रेस पार्टी इस उपचुनाव को लेकर सजग, सतर्क एवं तैयार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से लेकर स्थानीय तमाम पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ मिलकर इस उपचुनाव को मजबूती से लड़ा जायेगा. पार्टी प्रत्याशी को लेकर कहा कि यह निर्णय पीएसी के दायरे में नहीं है. इस पर पार्टी नेतृत्व को विचार करना है.

नौ फरवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

उन्होंने कहा कि देश स्तर पर कन्याकुमारी से कश्मीर तक राहुल गांधी के द्वारा भारत जोडो यात्रा किया जा रहा है. यह यात्रा 20 जनवरी को कश्मीर में समाप्त होगा. कहा कि दूसरे चरण के तहत झारखंड प्रदेश में नौ फरवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होगा जो कि 30 मार्च तक चलेगा. राष्ट्रीय स्तर पर यह कार्यक्रम 26 जनवरी से शुरू होगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी के रूप शामिल रहेंगे. इसमें सीएलपी, कार्यकारिणी पदाधिकारी, प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष के साथ-नव नियुक्त पदाधिकारी भी भाग लेंगे. इसे भारत जोडो यात्रा की तरह सफल बनाया जाएगा. इस पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की मुख्य रूप से मौजूद थे.

Also Read: Shibu Soren Birthday: गुरुजी के विचारों को हमेशा आत्मसात कर जेएमएम बढ़ रहा आगे : CM हेमंत सोरेन

बैठक में जिन बिंदुओं पर हुआ विचार विमर्श

इधर, झारखंड कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके तहत

नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों के बीच कार्य विभाजन और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया.

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

– एआईसीसी द्वारा निर्देशित हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम के तैयारी के संबंध में चर्चा हुई

– राहुल गांधी के नेतृत्व चल रही भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में झारखंड में चली भारत जोड़ो उपयात्रा की उपलब्धियां

– राजनीतिक मामलों की समिति के लिए कार्यसूची

– 2024 के लोकसभा के मद्देनजर संगठन सशक्तिकरण एवं आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा

– ट्रेनिंग प्रोग्राम कार्यक्रम

– एआईसीसी द्वारा दिये गए लीडर डेवलोपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत एससी/एसटी/ओबीसी /अल्पसंख्यक के नेताओं को लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार चिह्नित कर आगामी चुनावों में रणनीति तैयार करनाश्

– राज्य में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती प्रदान करनाश्

– पीसीसी कंट्रोल रूम मीडिया एवं कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की समीक्षा

– डाटा एनालिटिक एवं रिसर्च डिपार्टमेंट की समीक्षा

– स्थानीय नियोजन नीति

– 27% पिछड़ा वर्ग आरक्षण

– सरना धर्म कोड

– पेसा कानून

– पारंपरिक ग्राम सभा का संरक्षण नियमावली

– वनाधिकार कानून

– मॉब लॉंचिंग विधेयक को जल्द से जल्द कानून का रूप धारण करने

– जमीन संबंधी विवाद

– सर्वे सेटलमेंट/ गैर मजरूआ जमीन खासमहल संबंधित विषय

– सारंडा और सरयू योजना पर चर्चा

– विस्थापन आयोग के गठन पर चर्चा

– दलित और महिला उत्पीड़न को लेकर चर्चा

– किसानों के कर्ज माफी एवं उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा

– मंत्रियों द्वारा संगठन एवं विभागीय जिम्मेदारियों के प्रति प्रस्तुति एवं नियोजन

– अपने प्रभार जिले में किए गए गतिविधियां एवं योगदान

– अपने विभागीय कार्यक्रमों का नियोजन एवं संगठन की सहभागिता

– 2019 के घोषणा पत्र की आंतरिक समीक्षा के लिए समिति गठन करना एवं सुझाव पर चर्चा हुई.

पीएसी की बैठक में शामिल होने वाले महत्वपूर्ण नेता

बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री बन्ना गुप्ता. प्रदीप बालमूचू, सुखदेव भगत, शहजादा अनवर, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, केएन त्रिपाठी, संजय लाल पासवान, भीम कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें