25.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Panchayat Election: राजस्थान के 6 जिलों में पंचायत चुनाव का ऐलान, ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक, जानें पूरा शेड्यूल

राजस्थान के 12 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के चुनाव का इंतजार अब समाप्त हो गया है. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने करीब डेढ़ साल से लंबित चल रहे चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इन 12 में से 6 जिलों में चुनाव की घोषणा कर दी गयी है.

राजस्थान के 12 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Elections)का इंतजार अब समाप्त हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने करीब डेढ़ साल से लंबित चल रहे चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इन 12 में से 6 जिलों में चुनाव की घोषणा कर दी गयी है.

न्यूज 18 के अनुसार, चुनाव आयोग ( State Election Commission, Rajasthan) ने भरतपुर, जोधपुर, जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर और सिरोही में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव कार्यक्रम को जारी कर दिया है. इन चुनावों में मतदान इवीएम के माध्यम से कराये जा रहे हैं. तीन चरणों में कराये जा रहे इस चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 26 अगस्त को होगा. दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त और तीसरे व आखिरी चरण के लिये 1 सितंबर को वोट डाले जाएंगे.

इन 6 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के लिए पड़ने वाले वोटों की गिनती और परिणाम 4 सितंबर को आयेंगे. कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही इन जिलों में आदर्श आचार संहिता (Model code of conduct) लागू हो गई है. अब इन जिलों में सभी प्रकार के ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer-Posting) पर भी रोक रहेगी.

6 जिलों में होने वाले इस चुनाव के दौरान 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्य, 6 जिला प्रमुख/उप जिला प्रमुख और 78 प्रधान/उपप्रधानों की किस्मत दांव पर रहेगी. सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. चुनाव के लिए अधिसूचना 11 अगस्त को जारी होगी.

प्रत्याशियों को नॉमिनेशन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त दी गयी है. नामांकन पत्रों की जांच 17 अगस्त को होगी. 18 अगस्त को अपराह्न 3 तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इस चुनाव में कुल 77 लाख 94 हजार 300 मतदाता अपनी भूमिका निभाएंगे. इनमें 41 लाख 23 हजार 30 पुरुष, 36 लाख 71 हजार 246 महिला और 24 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार चुनाव में कोविड गाइडलाइन्स का पालन कराया जायेगा. इस बार प्रत्येक मतदान बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1000 की गई है. पहले इसकी संख्या 1100 थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव आयोग भी सतर्क है. इस बार इन 6 जिलों में 10604 मतदान बूथ बनाये जायेंगे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें