30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

‘दानव’ अभिषेक शर्मा जागा तो फैंस करने लगे दुआ- विराट को कर देगा रिप्लेस

IPL History Highest Score Batsman : सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए अपनी तूफानी पारी में 55 गेंद पर 141 रन बनाकर सबका दिल जीत लिया है. अभिषेक के फैन यहां तक कहने लगे हैं कि अभिषेक भारतीय टीम में विराट कोहली की जगह लेंगे. अगर ऐसा हुआ तो यह बहुत अच्छी बात होगी, लेकिन विराट बनने के लिए अभिषेक शर्मा को अभी बहुत मेहनत करनी होगी. एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में अभिषेक जरूर विराट से आगे हैं, लेकिन अगर उन्हें टीम इंडिया में विराट की जगह लेनी है, तो उन्हें बाज की नजर रखनी होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IPL History Highest Score Batsman : 55 गेंद में 141 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा आईपीएल के इतिहास में एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में शामिल हो गए हैं. अभिषेक शर्मा का यह रिकॉर्ड उन्हें इस लिस्ट में टाॅप 3 में लेकर आ गया है. एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने की सूची में अब अभिषेक शर्मा से ऊपर सिर्फ दो खिलाड़ी हैं. पंजाब के अभिषेक शर्मा अभी सिर्फ 24 साल के हैं और आईपीएल के अलावा इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 टी-20 मैच खेले हैं. ओडीआई और टेस्ट में इनका अभी डेब्यू नहीं हुआ है.

आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार क्रिस गेल आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने 23 अप्रैल 2013 को आरसीबी की तरफ से खेलते हुए पुणे वाॅरियर्स के खिलाफ बेंगलुरु में 66 गेंदों पर 175 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम हैं, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 18 अप्रैल 2008 को 73 गेंदों में 158 रन बनाए थे. अब इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा का नाम भी एड हो गया है, जिन्होंने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए  पंजाब के खिलाफ 55 गेंद में 141 रन बनाए. अभिषेक के बाद इस लिस्ट में जो नाम है वो है दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डिकाॅक  का. क्विंटन डिकाॅक ने 70 गेंद में 140 रन केकेआर के खिलाफ 2022 में बनाए थे. टाॅप फाइव में अगला नाम है एबी डिविलियर्स का, उन्होंने 59 गेंद में 133 रन बनाए थे. डिविलियर्स आरसीबी के लिए खेलते थे और उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.

एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में 4 भारतीय

आईपीएल के सीजन 18 में अभिषेक शर्मा ने अपनी जगह टाॅप 3 में बना ली है. लेकिन टाॅप 10 की सूची में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. अभिषेक शर्मा भारतीयों की इस सूची में सबसे ऊपर हैं. उनके बाद केएल राहुल का नाम है, जिन्होंने 69 गेंद में 132 रन बनाएं हैं. उनके बाद हैं शुभमन गिल जिन्होंने 60 गेंद पर 129 रन बनाए हैं. उन्होंने 2023 में गुजरात की ओर से खेलते हुए यह रिकाॅर्ड अपने नाम किया था. और टाॅप टेन के चौथे भारतीय हैं ऋषभ पंत, जिन्होंने 63 गेंद पर 128 रन दिल्ली की ओर से खेलते हुए बनाए थे.

अभी भी विराट कोहली टाॅप पर

आईपीएल की जबसे शुरुआत हुई है, तब से अबतक में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में विराट कोहली टाॅपर हैं. उन्होंने 249 इनिंग में 8190 रन बनाएं हैं. उनके बाद शिखर धवन हैं, जिन्होंने 222 इनिंग में  6769 रन बनाए थे. तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा ने जिन्होंने 6666 रन बनाए हैं और 261 इनिंग खेला है. चौथे स्थान पर डेविड वाॅर्नर और पांचवें स्थान पर सुरेश रैना हैं. वाॅर्नर ने 6565 रन और रैना ने 5528 रन बनाएं हैं.

Also Read : मुसलमान आक्रांताओं ने युद्ध में लूटी गई हिंदू औरतों की किस्मत में लिखा था गुलामी का भयंकर दर्द

Sindoor tradition : हिंदू महिला के लिए क्यों इतना खास है सिंदूर, 5000 साल पुराने सभ्यता में भी मिलती है ये परंपरा

 पंबन ब्रिज और रामसेतु का है रामेश्वरम से खास नाता, क्यों सरकार ने बनाई थी रामसेतु को तोड़ने की योजना

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel