Table of Contents
India Taliban Relation : आमिर खान मुत्ताकी अफगानिस्तान के तालिबान सरकार में विदेश मंत्री हैं, उनकी चर्चा यहां इसलिए क्योंकि उनके भारत दौरे पर पूरे विदेश की नजर थी. मुत्ताकी एक सप्ताह भारत में रहे और इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की, अजित डोभाल से गंभीर चर्चा की, दारुल उलूम देवबंद के कार्यालय गए और भारत के कई अहम जगहों का दौरा भी किया. जिस वक्त मुत्ताकी भारत दौरे पर थे उस वक्त अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच डूरंड लाइन पर युद्ध के हालात थे, दोनों एक दूसरे की सीमा में गोलिया और बम बरसा रहे थे. आमिर खान मुत्ताकी के भारत दौरे से एक ओर पाकिस्तान के अंदर बहुत बेचैनी है और उसने लगातार यह आरोप लगाया है कि भारत, तालिबान को फंडिंग करता है, ताकि वह पाकिस्तान विरोधी कार्रवाइयों को जारी रखे. वहीं दूसरी ओर पूरा विश्व यह जानना चाहता है कि क्या भारत, अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार को मान्यता दे देगा?
आखिर भारत और तालिबान के बीच क्यों बढ़ी हैं नजदीकियां?
2021 में जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया, तो भारत सरकार ने तालिबान के शासन को मान्यता नहीं दी. तालिबान को वहां की जनता ने नहीं चुना था, बल्कि उसने सत्ता पर कब्जा किया था. उससे पहले वहां लोकतांत्रिक सरकार थी. इसी वजह से भारत सरकार ने तालिबान को मान्यता नहीं दी,अपना दूतावास वहां बंद कर दिया, लेकिन अफगानिस्तान के साथ मानवीय संबंध रखा. अब जबकि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के चार साल पूरे हो चुके हैं, भारत, तालिबान के साथ नजदीकी बढ़ा रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि भारत यह नहीं चाहता है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान की जमीन का उपयोग भारत के खिलाफ करे.
इस संबंध में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर धनंजय त्रिपाठी बताते हैं कि भारत के लिए यह बहुत जरूरी है कि अफगानिस्तान के साथ संबंध बनाए जाएं. विश्व के कई देश इस ओर पहल कर चुके हैं और कई करने वाले हैं. रूस ने तो तालिबान सरकार को मान्यता पहले ही दे दी है, चीन भी तालिबान के साथ लगातार संपर्क में है.
अफगानिस्तान में भारत के सहयोग से कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट भी चल रहे थे, तालिबान सरकार के आने से उसमें दिक्कत आई. अब भारत यह चाहता है कि यह डेवलपमेंट प्रोजेक्ट चलते रहें, इसके लिए अफगानिस्तान में जो भी सरकार है उससे संबंध बनाना जरूरी है. अफगानिस्तान के कई स्टूडेंट भारत आकर पढ़ाई करते हैं और कई लोग इलाज कराने भी भारत आते हैं, अगर भारत और अफगानिस्तान के बीच किसी तरह के संबंध नहीं होंगे, तो इन जरूरतमंद अफगानों को परेशानी होगी,इस वजह से भी भारत ने तालिबान के साथ संपर्क बनाया है.
पाकिस्तान जिस प्रकार का रिश्ता भारत के साथ रखता है, उस लिहाज से भी भारत ने अफगानिस्तान में अपनी दर्ज कराने की कोशिश की है, क्योंकि अफगानिस्तान के साथ भारत के संबंध काफी पुराने हैं. भारत और अफगानिस्तान का संबंध इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कुछ शक्तियां अफगानिस्तान पर अपना प्रभाव बनाकर दक्षिण एशियाई रीजन में अस्थिरता उत्पन्न करना चाहते हैं. अगर ऐसा हुआ तो इसका भारत पर भी असर होगा, इसी वजह से भारत यह चाहता है कि अफगानिस्तान में शांति रहे और कोई उसका दुरुपयोग ना कर पाए.
| क्रमांक | कारण | भारत और तालिबान के बीच नजदीकियों की वजह |
|---|---|---|
| 1 | भारत के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का संरक्षण | अफगानिस्तान में भारत के सहयोग से चल रहे कई विकास परियोजनाएं तालिबान के आने से प्रभावित हुईं, जिन्हें फिर से चालू रखना भारत की प्राथमिकता है. |
| 2 | मानवता और जनसंपर्क का पहलू | अफगानिस्तान के छात्र और मरीज भारत आते हैं, इसलिए भारत चाहता है कि मानवीय आधार पर संपर्क बना रहे ताकि आम अफगानों को कठिनाई न हो. |
| 3 | क्षेत्रीय स्थिरता की चिंता | कुछ बाहरी शक्तियां अफगानिस्तान का उपयोग करके दक्षिण एशिया में अस्थिरता फैला सकती हैं, जिससे भारत भी प्रभावित हो सकता है. |
| 4 | पाकिस्तान के प्रभाव को संतुलित करना | पाकिस्तान अफगानिस्तान में अपना प्रभाव बढ़ाना चाहता है, इसलिए भारत भी अपनी उपस्थिति बनाए रखने की कोशिश कर रहा है. |
| 5 | भूतपूर्व ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध | भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक रिश्ते पुराने हैं, जिनको बनाए रखना भारत के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. |
| 6 | अन्य वैश्विक शक्तियों की सक्रियता | रूस और चीन जैसे देशों ने तालिबान से संपर्क बढ़ाया है, जिससे भारत को भी अफगानिस्तान के साथ संबंध बनाए रखने की आवश्यकता महसूस हुई. |
| 7 | शांति और सुरक्षा की रणनीति | भारत चाहता है कि अफगानिस्तान में शांति बनी रहे ताकि कोई उसका दुरुपयोग भारत विरोधी गतिविधियों के लिए न कर सके. |
कौन हैं आमिर खान मुत्ताकी, संयुक्त राष्ट्र की इजाजत लेकर क्यों आए भारत?

आमिर खान मुत्ताकी तालिबान द्वारा नियुक्त अफगानिस्तान के विदेश मंत्री हैं. वे अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत के नाद अली जिले में जन्मे हैं, लेकिन परिस्थितिवश उन्हें पाकिस्तान के रिफ्यूजी कैंप में पढ़ाई करनी पड़ी. वे तालिबान के सदस्य हैं और वे तालिबान के विभिन्न पदों पर भी रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित मदरसा दारुल उलूम हक्कानिया से उच्च इस्लामी पढ़ाई की है. इस मदरसे से कई तालिबानी पढ़ाई कर चुके हैं. आमिर खान मुत्ताकी जब भारत आने वाले थे तो उन्हें इस यात्रा के लिए संयुक्त राष्ट्र से इजाजत लेनी पड़ी. इसकी वजह यह है कि संयुक्त राष्ट्र ने मुत्ताकी को आतंकी घोषित कर रखा है और उनके विदेश जाने पर भी प्रतिबंध है.
Hindu Mughal Queen : आजीवन हिंदू परंपरा के साथ जीने वाली मुगल रानियों का कैसे हुआ था अंतिम संस्कार?
महाभारत से वर्तमान समय तक भारत का रहा है अफगानिस्तान से संबंध
भारत और अफगानिस्तान का संबंध काफी पुराना है. महाभारत काल में जिस गंधार का जिक्र आता है, वह आज के कंधार, पेशावर और काबुल तक फैला था. महाभारत के शुकनि और गांधारी इसी इलाके से आते थे. गांधारी कुरुवंश के राजा धृतराष्ट्र की पत्नी और कौरवों की मां थीं. मौर्यकाल में भी भारत का शासन कंधार और काबुल तक फैला था.अफगानिस्तान को कई साम्राज्यों की कब्रगाह भी कहा जाता है क्योंकि यहां कब्जा करने के लिए इतिहास के कई नायकों ने यहां युद्ध लड़े, जिनमें सिकंदर से लेकर, तुर्क, मंगोल सभी शासक शामिल था. भारत और अफगानिस्तान के संबंध सदियों पुराने हैं, जिनमें संस्कृति, धर्म, राजनीति और व्यापार भी शामिल रहे हैं.
प्राचीन और मध्यकालीन काल में अफगानिस्तान का कंधार और हिंदू कुश क्षेत्र भारतीय उपमहाद्वीप से जुड़ा रहा है.उपनिवेशवाद के दौर में ब्रिटिश भारत और रूस के बीच अफगानिस्तान की स्थिति रणनीतिक थी. उसी वक्त ब्रिटिश भारत को सुरक्षित करने के लिए डूरंड लाइन का निर्धारण हआ. सोवियत अफगान युद्ध के दौरान भारत ने अफगानी शरणार्थियों की मदद की. 2001 के बाद से भारत ने वहां कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट चलाए हैं और आज भी अफगानिस्तान को मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है.
क्या भारत ने तालिबान को मान्यता दी है?
नहीं, भारत ने तालिबान सरकार को अफगानिस्तान में मान्यता नहीं दी है.
क्या भारत अफगानिस्तान की मदद कर रहा है?
हां, भारत मानवीय आधार पर अफगानिस्तान की मदद करता है.
दक्षिण एशियाई देशों में अफगानिस्तान को सबसे अधिक सहायता कौन देता है?
दक्षिण एशियाई देशों में अफगानिस्तान को सबसे अधिक सहायता भारत देता है.
तालिबान, भारत के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध क्यों रखता है?
ऐतिहासिक संबंधों की वजह से तालिबान भारत को अपना मित्र और करीबी मानता है.
तालिबान का देश कौन है?
तालिबान का देश अफगानिस्तान है.
ये भी पढ़ें : क्या है Vienna Convention, जिसने अफगानी दूतावास में महिलाओं की एंट्री बैन पर मोदी सरकार के हाथ बांध दिए?

