
Rann of Kutch Package: आए दिन आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. अगर आप गुजरात घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है. इस बार आपको गुजरात घूमाया जाएगा. आइए जानते हैं विस्तार से.

गुजरात टूर पैकेज
दरअसल भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी एक बार फिर सैलानियों के लिए गुजरात के रण ऑफ कच्छ घूमाया जाएगा. इस टूर पैकेज का नाम Poornima Pe Rann-White Rann Resorts है.

कहा से शुरू है यह टूर
इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई महाराष्ट्र से होगी. जिसमें आपको ट्रेन से यात्रा कराया जाएगा. इसमें आपको मुंबई से गुजरात घूमाया जाएगा. इस पैकेज में आपको ट्रेन के एसी टू टायर से सफर कराया जाएगा. इसमें आपको रण ऑफ कच्छ के टेंट सिटी में ठहरने का मौका मिलेगा. जो 5 दिन और 4 रात का है. इसमें दो दिन ब्रेकफास्ट, दो लंच और 2 डिनर की सुविधा मिलेगी.

नए साल पर जाएं गुजरात घूमने
इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस दी जाएगी. इस पैकेज का लुत्फ आप 24 जनवरी, 2024 को उठा सकते हैं. अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो 38,485 रुपये देने होगें, दो लोगों के साथ जाते हं तो प्रति व्यक्ति 24,975 रुपये देने होंगे और तीन लोगों को जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 23,000 रुपये देने होंगे.