
The Oberoi: आगरा, उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक मशहूर शहर है. यहां ताजमहल को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. ताजमहल विश्व धरोहर स्थल के रूप में यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त है. लेकिन क्या आप जानते हैं ताजनगरी में मौजूद ओबेरॉय होटल विश्व के टॉप होटलों में शामिल है. चलिए जानते हैं आगरा का ओबेरॉय अमरविलास होटल के बारे में विस्तार से.

आगरा ओबेरॉय होटल
आगरा में स्थित ओबेरॉय होटल दुनिया के सबसे लग्जरी होटल में से एक है. इस होटल के कमरे और सुइट्स से आप ताजमहल का दीदार कर सकते हैं.

ओबेरॉय होटल
आगरा का ओबेरॉय अमरविलास होटल बेहद खूबसूरत है. इस होटल का डिजाइन मुगल महल के डिजाइन से लिया गया है. इस होटल में फव्वारे, सीढ़ीदार लॉन, पूल और मंडप है. इसके अलावा यहां से आप ताजमहल का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. इस होटल में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक ठहरने के लिए आते हैं.

ओबेरॉय होटल का किराया
अगर आप आगरा के ओबेरॉय होटल में ठहरने की सोच रहे हैं तो यहां का किराया भी जान लीजिए. इस होटल में एक रात का चार्ज 106200 रुपये है.

अमरविलास होटल का सबसे महंगा कोहीनूर सुइट है, जिसका किराया 309160 रुपये है. अधिक जानकारी चाहिए तो आप ओबेरॉय होटल की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.