Apple ने iPhone 15 सीरीज को आखिरकार पेश कर ही दिया है. इस सीरीज के तहत 4 मॉडल्स को लॉन्च किया गया है. इसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं.
iPhone 15 और iPhone 15 प्लस बेस मॉडल है, जिसके स्पेसिफिकेशंस एक जैसे हैं. वहीं, दोनों प्रो वेरिएंट्स के फीचर्स भी लगभग समान हैं लेकिन इनकी कीमतों में अंतर है.
Also Read: iPhone 15, Plus, Pro और Pro Max एक दूसरे से कितने अलग हैं? यहां जानिए सारी बातऐपल ने अपनी डिवाइसेज में चार्जिंग के लिए पहली बार टाइप-सी पोर्ट दिया है. आइफोन 15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है. अमेरिका में आइफोन 15 की कीमत 799 डॉलर और आइफोन 15 प्लस की कीमत 899 डॉलर है.
128 जीबी वाले आइफोन 15 की भारत में कीमत 79,900 और आइफोन 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये है. आइफोन 15 प्रो के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये है और प्रो मैक्स का 256 जीबी वेरिएंट 1,59,900 रुपये में मिलेगा.
Also Read: iPhone 15 Pro vs iPhone 14 Pro, दोनों में से कौन सा ऑप्शन है बेस्ट ? यहां जानेंऐपल वॉच के लिए ऐपल ने नाइकी के साथ साझेदारी की है. ऐपल ने कहा कि अब वह अपने किसी भी प्रोडक्ट में चमड़े का उपयोग नहीं करेगा. अमेरिका में ऐपल वॉच सीरीज 9 के जीपीएस वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर है. जीपीएस सेल्युलर की कीमत 499 डॉलर और वॉच अल्ट्रा 2 की कीमत 799 डॉलर है.