41.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: रोहित vs शाहीन से लेकर कोहली vs राउफ तक, भारत-पाक मैच में इन खिलाड़ियों के जंग पर रहेगी नजरें

Asia Cup 2023: भारतीय टीम एशिया कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को कैंडी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. आइए एक नजर डालते हैं भारत-पाकिस्तान मैच में विराट कोहली बनाम शाहीन अफरीदी से लेकर जसप्रीत बुमराह बनाम बाबर आजम तक होने वाली टॉप 5 जंग पर.

Undefined
Ind vs pak: रोहित vs शाहीन से लेकर कोहली vs राउफ तक, भारत-पाक मैच में इन खिलाड़ियों के जंग पर रहेगी नजरें 8

India Vs Pakistan Asia Cup 2023: लगभग एक साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं. एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. वहीं पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नेपाल को 238 रन से रौंदते हुए अपने एशिया कप अभियान की विजयी शुरुआत की है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 151 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया के लिए कड़ा संकेत भेजा है.

Undefined
Ind vs pak: रोहित vs शाहीन से लेकर कोहली vs राउफ तक, भारत-पाक मैच में इन खिलाड़ियों के जंग पर रहेगी नजरें 9

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की नजरें पाकिस्तान को हराकर एशिया कप में अपने अभियान की दमदार शुरुआत करने पर है. इन दोनों टीमों के बीच हुई आखिरी वनडे भिड़ंत में भारत ने 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 89 रन से हराया था. वहीं इन दोनों टीमों के बीच हुई आखिरी भिड़ंत में विराट कोहली के शतक की मदद से भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को अहम मुकाबले में हराया था.

Undefined
Ind vs pak: रोहित vs शाहीन से लेकर कोहली vs राउफ तक, भारत-पाक मैच में इन खिलाड़ियों के जंग पर रहेगी नजरें 10

1. रोहित शर्मा vs शाहीन अफरीदी

पिछले कुछ सालों से भारतीय ओपनर बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं. फिर चाहे वो 2017 चैंपियंस ट्रॉफी हो, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल या फिर 2021 टी20 वर्ल्ड कप, इन तीनों मैचों में भारतीय टॉप ऑर्डर को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों, मोहम्मद आमिर, ट्रेंट बोल्ट और शाहीन अफरीदी ने ढहाया था. ऐसे में 2 सितंबर को एशिया कप में होने वाली भिड़ंत में रोहित शर्मा के सामने शाहीन अफरीदी से पार पाने की चुनौती होगी. शाहीन हाल के दिनों में अपने पहले ही ओवर में विकेट लेते रहे हैं. हाल के दिनों में तेज गेंदबाजी के सामने अनिश्चित फुटवर्क की वजह से रोहित आउट होते रहे हैं. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन ने उन्हें गोल्डन डक पर आउट किया था. हालांकि वो टी20 मैच था और एशिया कप की भिड़ंत वनडे फॉर्मेट में होगी, जिसमें रोहित लंबी पारियां खेलने में माहिर हैं, तो शाहीन और रोहित की ये जंग वाकई देखने लायक होगी.

Undefined
Ind vs pak: रोहित vs शाहीन से लेकर कोहली vs राउफ तक, भारत-पाक मैच में इन खिलाड़ियों के जंग पर रहेगी नजरें 11

2. विराट कोहली vs हारिस राउफ

पिछले साल के टी20 विश्व कप के दौरान हारिस राउफ की गेंद पर विराट कोहली के लगातार छक्कों ने क्रिकेट इतिहास में अपनी जगह बना ली है. हालांकि रऊफ ने बाद में दावा किया था कि कोहली के लिए उन दो शॉट्स को दोहराना मुश्किल होगा. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने के बाद हारिस रऊफ का आत्मविश्वास बढ़ा है. टीम इंडिया की मजबूत बैटिंग लाइन-अप और खासतौर पर विराट कोहली को हारिस रऊफ से कड़ी चुनौती मिल सकती है. कोहली भी शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में कोहली और रऊफ की जंग फैंस को बेहतरीन क्रिकेट देखने का मौका दे सकती है.

Undefined
Ind vs pak: रोहित vs शाहीन से लेकर कोहली vs राउफ तक, भारत-पाक मैच में इन खिलाड़ियों के जंग पर रहेगी नजरें 12

3. जसप्रीत बुमराह vs बाबर आजम

जसप्रीत बुमराह और बाबर आजम की पिछली भिड़ंत 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी. लेकिन तब से अब में बड़ा बदलाव आ चुका है और बुमराह ने 11 महीने बाद आयरलैंड दौरे पर शानदार अंदाज में वापसी की है. बाबर आजम ने भी अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ते हुए अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की है, लेकिन भारत के खिलाफ रन बनाना इतना आसान नहीं होगा. पिछले साल भारत ने बाबर के खतरे को टालने में सफलता पाई थी और अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और रवि बिश्नोई ने आजम को सस्ते में आउट किया था. लेकिन सवाल ये है कि क्या इस बार बुमराह भी ये कमाल दिखा पाएंगे या बाबर दमदार पारी खेलने में सफल रहेंगे.

Undefined
Ind vs pak: रोहित vs शाहीन से लेकर कोहली vs राउफ तक, भारत-पाक मैच में इन खिलाड़ियों के जंग पर रहेगी नजरें 13

4. कुलदीप यादव vs इफ्तिखार अहमद

कुलदीप यादव और इफ्तिखार अहमद के बीच भले ही भिड़ंत को लेकर हाइप न हो लेकिन ये टक्कर मैच में अहम साबित हो सकती है. कुलदीप के सामने लंबे हिट्स लगाने में माहिर इफ्तिखार अहमद को रोकने की मुश्किल चुनौती होगी. मोहम्मद रिजवान की मौजदूगी के बावजूद इफ्तिखार अहमद पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. रोहित और द्रविड़ के युग में कुलदीप यादव का आत्मविश्वास बढ़ा है और उनकी नजरें विंडीज दौरे पर अच्छे प्रदर्शन को एशिया कप में भी दोहराने पर होंगी. कुलदीप हालांकि बीच के ओवरों में महंगे साबित होते रहे हैं, लेकिन विकेट चटकाने की उनकी क्षमता उन्हें अहम बनाती है. कुलदीप की नजरें इफ्तिखार को सस्ते में समेटने पर होंगी.

Undefined
Ind vs pak: रोहित vs शाहीन से लेकर कोहली vs राउफ तक, भारत-पाक मैच में इन खिलाड़ियों के जंग पर रहेगी नजरें 14

5. विराट कोहली vs बाबर आजम

वैसे विराट कोहली और बाबर आजम के बीच भले ही कोई सीधा मुकाबला न हो, लेकिन ये बहुत मुश्किल भारत-पाकिस्तान के मैच में कोहली और बाबर की चर्चा न हो? कोहली क्रिकेट के लेजेंड बन चुके हैं जबकि बाबर उभरते हुए सुपरस्टार हैं. इन दोनों की बैटिंग की भिड़ंत देखा किसी भी फैन के लिए यादगार होती है. हाल के दिनों में कोहली और बाबर की तुलना ने भी सुर्खियां बटोरी हैं. हालांकि कोहली इस तुलना में बाबर पर बीस पड़ते आए हैं, लेकिन इन दोनों के सबसे पसंदीदा फॉर्मेट में होने वाली भिड़ंत निश्चित तौर पर कोई भी क्रिकेट फैन नहीं मिस करना चाहेगा. कोहली और बाबर एकदूसरे की तारीफ करते हैं और उनकी जंग कुछ हद तक सुनील गावस्कर और एलन बॉर्डर और रिकी पॉन्टिंग और सचिन तेंदुलकर की जंग की याद दिलाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें