IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला है. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं, दोनों देशों के बीच पहली क्रिकेट सीरीज के 75 साल पूरे होने के अवसर पर यह भव्य आयोजन रखा गया.
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज स्टेडियम पहुंचे. दोनों प्रधानमंत्री ने एक खास रथ गोल्फ कार्ट में स्टेडियम का ‘लैप ऑफ ऑनर’ लगाया.
टेस्ट मैच देखने के लिए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने गोल्फ कार्ट पर सवार मोदी और अल्बानीज का तालियां बजाकर स्वागत किया. मैच से पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने कप्तानों को टेस्ट कैप देकर सम्मानित किया.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को खास कैप देकर सम्मानित किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने स्टीव स्मिथ को इस खास टेस्ट मैच की कैप दी.
स्मिथ और अल्बानीज आपस में व्यस्त थे, तभी पीएम मोदी ने स्टीव स्मिथ को बुलाया और हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भी रोहित शर्मा से हाथ मिलाया और चारों ने हाथ ऊपर कर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दोस्ताना संबंधों की मिसाल दी.
टॉस के बाद रवि शास्त्री ने पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम को भारतीय क्रिकेट से जुड़ी खास यादों के बारे में बताया और उसकी तस्वीरें भी दिखाईं. इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी यादों के बारे में भी रवि शास्त्री ने दोनों नेताओं को बताया.
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीएम मोदी को खास आर्टवर्क भेंट की, जिसमें दोनों देशों के 75 साल के क्रिकेट के संबंध दर्शाए गए हैं. दोनों देशों के प्रधानमंत्री राष्ट्रगाम के दौरान अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ रहे.
अहमदाबाद टेस्ट इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का निर्णायक मुकाबला है. भारतीय टीम फिलहाल इस सीरीज में 2-1 से आगे है. आखिरी टेस्ट का नतीजा सीरीज का विजेता तो तय करेगा ही, साथ ही इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के पहुंचने की स्थिति भी स्पष्ट होगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पहले ही WTC फाइनल में पहुंच चुका है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए