17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: सावन की आखिरी सोमवारी को हरी साड़ी पहनीं 501 महिलाओं ने ऐसे की रांची के पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती

रांची-सावन मास की अंतिम एवं आठवीं सोमवारी को रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती की गयी. हरी साड़ी पहनीं 501 महिलाओं समेत अन्य ने पहाड़ी बाबा की महाआरती की. दोपहर तीन बजे से पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार के पास भोले के फौजी के द्वारा भजन का आयोजन किया गया.

Undefined
Photos: सावन की आखिरी सोमवारी को हरी साड़ी पहनीं 501 महिलाओं ने ऐसे की रांची के पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती 7

पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर शाम चार बजे बजे से समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शाम पांच बजे से कार्यक्रम में सम्मिलित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया. शाम 5:15 बजे से हरी साड़ी पहनीं 501 महिलाओं सहित बड़ी संख्या में भक्तों के द्वारा भव्य संध्या महाआरती की गयी. पहाड़ी बाबा सहित तमाम देवी-देवताओं की महाआरती की गयी. महाआरती के दौरान भक्तों पर फूलों से वर्षा भी की गयी.

Undefined
Photos: सावन की आखिरी सोमवारी को हरी साड़ी पहनीं 501 महिलाओं ने ऐसे की रांची के पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती 8

शाम 6 बजे से पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार के पास बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों के द्वारा बोल बम के नारों से परिसर गुंजायमान हो गया. जयकारों के बीच पहाड़ी बाबा का उद्घोष किया गया. शाम 6:15 बजे से पहाड़ी बाबा के हज़ारों भक्तों के बीच में महाभोग के रूप में पूड़ी-सब्जी और खीर का वितरण किया गया. संध्या महाआरती में पहाड़ी बाबा के गीतों पर झूमकर पहाड़ी बाबा को नमन किया गया.

Undefined
Photos: सावन की आखिरी सोमवारी को हरी साड़ी पहनीं 501 महिलाओं ने ऐसे की रांची के पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती 9

आपको बता दें कि सावन की सभी आठों सोमवारी को अलग-अलग विधि से पहाड़ी बाबा की भव्य संध्या महाआरती की गयी. पिछले साल से शुरू हुई संध्या महाआरती अब हर साल होगी और हर साल कुछ नए तरीके से महाआरती की जाएगी.

Undefined
Photos: सावन की आखिरी सोमवारी को हरी साड़ी पहनीं 501 महिलाओं ने ऐसे की रांची के पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती 10

कार्यक्रम में भारतेंदु कुमार, नंद किशोर सिंह चंदेल, उज्जवल सिन्हा, रिशु रितेश, बंटी सिंह अनिल कुमार, सचिन कुमार, सुनील यादव, बंटी यादव, अशोक यादव, शुभाषित चटर्जी, सत्येंद्र सिंह, शेरू सिंह, राजकुमार सिंह, सूर्यकांत सिंह, जितेंद्र सिंह, अमर सिंह, मनीष सिंह, विपिन सिंह, दीपक, बिरेंद्र प्रसाद, कमलेश यादव, टी के मुखर्जी, गुलशन मिढ्ढा, रॉनित साहू, अमित सिंह चंदेल, गुड्डू, विकास सिंह, गिरिजा शंकर पेडीवाल, अबीर चटर्जी, विजय पांडे, बबन सिंह उपस्थित थे.

Undefined
Photos: सावन की आखिरी सोमवारी को हरी साड़ी पहनीं 501 महिलाओं ने ऐसे की रांची के पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती 11

महिलाओं में विशेष रूप से संजना शर्मा, शिल्पी कुमारी वर्मा, नीतू सिंह, पूजा कुमारी, स्वप्ना चटर्जी, वीणा श्री, सुमन सिंह, सुप्रिया सिंह, प्रिया सिंह, गोपा मुखर्जी, ममता मिश्रा, रंजीता पांडे, विक्की, रीना, अमृता शर्मा, मोनी मुखर्जी, राखी कौर, मीनू सिंह, बबीता सिंह, मधु सिंह, नीमा देवी, पिंकी देवी, शोभा देवी, किरण कुमारी, परी कुमारी, सिमरन कुमारी, स्वास्तिका मिश्रा, हनी, सुधा नायक, प्रिया मुखर्जी, बबीता चौधरी, छोटी चौधरी, मौसमी, मीणा, प्रीति मौर्या, राजश्री सोनी समेत अन्य उपस्थित थीं.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel