sawan 2022 sultanganj became shivam due to shouts of bol bum asj
Sawan 2022: बोलबम के जयघोष से शिवमय हो गया सुलतानगंज, कई प्रांतों से पहुंचे शिवभक
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला गुरुवार से शुरू हो गया. सावन के पहले ही दिन कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा. गंगा घाट से लेकर कांवरिया पथ केसरिया वस्त्र धारियों से पट गया. शहर में जाम से कांवरियों को परेशानी भी हुई, पर कांवरियों में गजब का उत्साह दिखा. बोल बम की गूंज से माहौल शिवमय हो गया है.