Indian Railways: पूर्वी भारत को पहला ‘वंदे भारत’ ट्रेन मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. यह ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) के बीच चलेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नयी रेक हावड़ा पहुंच गयी है. इसे लिलुआ सॉर्टिंग यार्ड में रखा गया है. ऐसा है ट्रेन का इंटीरियर और टॉयलेट.
रविवार दोपहर को डीआरएम मनीष जैन सहित अन्य रेलवे के अधिकारी यार्ड पहुंचे और नयी रेक का निरीक्षण किया. उम्मीद जतायी जा रही है कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं के साथ इस ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे. नीले और सफेद रंग की यह अत्याधुनिक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी.
हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच यह ट्रेन न्यू फरक्का और मालदा टाउन स्टशनों पर रुकेगी. नयी रेक के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न हो, इसके लिए यार्ड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन आठ घंटे में हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच अपना सफर तय करेगी.
हावड़ा स्टेशन से सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर यह ट्रेन रवाना होगी और दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर एनजेपी पहुंच जायेगी. एक घंटे यहां ठहरने के बाद 2 बजकर 50 मिनट पर एनजेपी से रवाना होगी और रात 10 बजकर 50 मिनट पर हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन 180 किलोमीटर की रफ्तार से चलती है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चेन्नई स्थित रेलवे के इंटीग्रल कोच फैक्टरी में तैयार किया गया है. यह ट्रेन अत्याधुनिक संसाधनों से लैस है. इस ट्रेन में स्वचालित दरवाजे, जीपीएस आधारित सूचना व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, पावर बैकअप लगे हैं. मालूम रहे कि वंदे भारत एक्सप्रेस देश के पांच रूटों पर चल रही है.
रिपोर्ट: कुंदन झा, हावड़ा, पश्चिम बंगाल