
Karwa Chauth Best Mehndi Design
एक नवंबर को करवा चौथ का त्यौरहार है. आप अगर हाथ और पैरों के लिए मेंहदी डिजाइन्स खोज रही हैं तो आपके लिए यहां कई बेस्ट ऑप्शन मौजूद हैं.

हथेलियों पर गोल टिक्की मेंहदी डिजाइन एवरग्रीन डिजाइन है उसके साथ फूलों का मेल बहुत ही सुंदर लगता है.

Front Hand Mehndi Design
दोनों हाथों में अलग- अलग मेंहदी डिजाइन बहुत ही सुंदर लगते हैं. फ्रंट हाथों पर अलग डिजाइन इसके उलटे तरफ कोई दूसरी सुंदर डिजाइन बहुत ही प्यारी लगती है.

Full Hand Mehndi Design
पूरे हाथ में भरी हुई मेंहदी की इस डिजाइन से आपके हाथ को एक कंप्लीट लुक मिलता है . साड़ी या लहंगा कोई भी इंडियन ड्रेस के साथ यह डिजाइन बहुत ही आकर्षक लुक देगी.

Simple Design For Hand
जहां बैक हैंड पर सिंपल डिज़ाइन ज्यादा फबते हैं वहीं फ्रंट हैंड भरा हुआ अच्छा लगता है। तो आप इस डिज़ाइन से सजाएं अपने हाथ. इसे भी आप खुद से लगा सकती हैं.

Mehndi Design for Leg
करवा चौथ पर हाथ की मेंहदी डिजाइन देख लिया आपने तो पैरों पर मेहंदी लगाना मत भूलिए. ये डिजाइन आपके पैरों को कुछ खास ही लुक देंगे.


Flower Shape Mehndi
इस डिजाइन को आप आसानी से खुद ही लगा सकती हैं साथ ही टाइम मिले तो अपनी सखियों और घर की दूसरी महिलाओं को भी खूबसूरत डिज़ाइन्स बनवा सकती हैं

Arabic Mehndi Design
हथेलियों पर फ्लॉवर डिजाइन के साथ फैली हुई बेल बनाकर अपने हाथों की सुंदरता को और भी बढ़ा सकती हैं

Full Hand Mehndi
फूल हैंड डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो इसे लगाइए. ये लगाने में बहुत आसान है और देखने में सुंदर.

Heart Shape Mehndi Design
अगर आप एक्सपेरिमेंट पसंद है तो इस फैशनेबल चेंज को ट्राई कर सकती हैं.