FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में मंगलवार रात को हुए मुकाबले में अमेरिका ने ईरान को 1-0 से हराकर वर्ल्ड कप के अंतिम-16 में अपनी जगह पक्की कर ली है. अमेरिका की ओर से क्रिस्टियन पुलिसिच ने दमदार गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी. वहीं वेल्स को 3-0 से मात देकर इंग्लैंड टीम भी अंतिम-16 में पहुंच गई है. इससे पहले नीदरलैंड और सेनेगल ने मंगलवार को ग्रुप ए के अपने अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज कर अंतिम 16 में जगह बनाई.
इंग्लैंड ने मार्कस रशफोर्ड के दो और फिल फोडेन के एक गोल की मदद से वेल्स पर 3-0 की जीत से फीफा वर्ल्ड कप के राउंड 16 में प्रवेश किया. इंग्लैंड के लिए रशफोर्ड ने 50वें और 68वें मिनट में दो जबकि फोडेन ने 51वें मिनट में गोल किया. ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली इंग्लैंड की टीम अब रविवार को राउंड 16 में सेनेगल से भिड़ेगी. वेल्स की टीम ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहकर बाहर हो गयी जो 64 साल में पहले विश्व कप में खेल रही थी.
वहीं क्रिस्टियन पुलिसिच के 38वें मिनट में किये गये गोल की मदद से अमेरिका ने ईरान पर 1-0 की जीत से फीफा विश्व कप के नॉकआउट राउंड में प्रवेश किया. अमेरिका के लिये मंगलवार रात को यह मुकाबला ‘करो या मरो' का था, उसने आक्रामक शुरूआत की और गोल में कई हमले किये. पर सफलता 38वें मिनट में मिली जब सर्गिनो डेस्ट ने पुलिसिच को बेहतरीन पास दिया और इस फुटबॉलर ने भी इसे गोल में पहुंचा दिया.
अमेरिका ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा जो अब नीदरलैंड से भिड़ेगा जबकि ईरान तीसरे स्थान पर रहकर बाहर हुआ. रशफोर्ड अहमद बिन अली स्टेडियम में दो गोल करने के बाद तीन गोल की बदौलत इस विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों के साथ शामिल हो गये हैं जिसमें फ्रांस के स्ट्राइकर किलियान एमबापे और दो अन्य खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं चार साल पहले पिछले विश्व कप में ‘गोल्डन बूट' बने इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन को अब भी इस विश्व कप में अपने पहले गोल का इंतजार है.
अमेरिकी टीम रूस में 2018 विश्व कप में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. उसने वेल्स और इंग्लैंड के खिलाफ ड्रा खेला था जिससे उसे राउंड 16 में जगह बनाने के लिये जीत की दरकार थी. अमेरिकी टीम ग्रुप बी में इंग्लैंड से दो अंक पीछे पांच अंक से दूसरे स्थान पर रही. अब टीम 2002 के बाद पहली बार क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिये शनिवार को नीदरलैंड से भिड़ेगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए