36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड ने इक्वाडोर से ड्रॉ खेला, लगातार दूसरी हार के साथ मेजबान कतर बाहर, PHOTOS

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को इक्वाडोर ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 1-1 से ड्रॉ करा दिया. वहीं कतर लगातार दो हार के साथ वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. फुटबॉल वर्ल्ड कप के 92 वर्ष के इतिहास में मेजबान टीम की यह सबसे जल्दी रवानगी है.

Undefined
Fifa world cup 2022: नीदरलैंड ने इक्वाडोर से ड्रॉ खेला, लगातार दूसरी हार के साथ मेजबान कतर बाहर, photos 7

FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड और इक्वाडोर के बीच शुक्रवार को ग्रुप ए का मुकाबला ड्रॉ रहने के साथ ही फीफा वर्ल्ड कप का मेजबान कतर छह दिन और दो मैचों के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया. वर्ल्ड कप फुटबॉल के 92 वर्ष के इतिहास में मेजबान टीम की यह सबसे जल्दी रवानगी है. नीदरलैंड और इक्वाडोर के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ रहने के साथ ही कतर का बाहर होना तय हो गया. उसे पहले मैच में इक्वाडोर ने और दूसरे में सेनेगल ने हराया.

Undefined
Fifa world cup 2022: नीदरलैंड ने इक्वाडोर से ड्रॉ खेला, लगातार दूसरी हार के साथ मेजबान कतर बाहर, photos 8

शुक्रवार को इक्वाडोर ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 1-1 से ड्रॉ करा दिया. इस ड्रॉ के बाद इक्वाडोर और नीदरलैंड के दो-दो मैच में चार-चार अंक हो गये. दोनों टीमें ग्रुप-ए में शीर्ष दो में हैं. सेनेगल के दो मैच में तीन अंक हैं. वहीं, फीफा वर्ल्ड कप का मेजबाज कतर का दो मुकाबलों में खाता नहीं खुला है. अब इक्वाडोर का मुकाबला सेनेगल और कतर का मुकाबला नीदरलैंड से होगा.

Also Read: IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 7 विकेट से हारा भारत, लैथम-विलियमसन ने खेली जिताऊ पारी
Undefined
Fifa world cup 2022: नीदरलैंड ने इक्वाडोर से ड्रॉ खेला, लगातार दूसरी हार के साथ मेजबान कतर बाहर, photos 9

इससे पहले नीदरलैंड की ओर से मैच के छठे मिनट में कोडी गैक्पो ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. पहले हाफ तक नीदरलैंड की टीम 1-0 से आगे रही. दूसरे हाफ के 49वें मिनट में इक्वाडोर की ओर से एनर वेलेंशिया ने बराबरी का गोल किया. इक्वाडोर का मुकाबला अब मंगलवार को सेनेगल से होगा और उसे दूसरे दौर में जाने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है. वहीं डच टीम मेजबान कतर से खेलेगी.

Undefined
Fifa world cup 2022: नीदरलैंड ने इक्वाडोर से ड्रॉ खेला, लगातार दूसरी हार के साथ मेजबान कतर बाहर, photos 10

इससे पूर्व खेले गये मुकाबले में सेनेगल ने मेजबान कतर को 3-1 से पराजित किया. टूर्नामेंट में यह कतर की लगातार दूसरी हार थी. सेनेगल टीम ने अपने अभियान को इस जीत के साथ ढर्रे पर लाया. स्ट्राइकर बुलाये डिया ने कतर के डिफेंडर बुआलेम खाउखी की गलती का फायदा उठा कर पहला गोल कर दिया.

Undefined
Fifa world cup 2022: नीदरलैंड ने इक्वाडोर से ड्रॉ खेला, लगातार दूसरी हार के साथ मेजबान कतर बाहर, photos 11

फमारा डी ने दूसरे हाफ की शुरुआत में टीम की बढ़त दुगुनी कर दी. कतर के लिए सब्स्टीट्यूट मोहम्मद मुंतारी ने एक गोल दागा, लेकिन छह मिनट बाद ही बाम्बा डिऐंग ने गोल करके सेनेगल को 3-1 से बढ़त दिला दी.

Undefined
Fifa world cup 2022: नीदरलैंड ने इक्वाडोर से ड्रॉ खेला, लगातार दूसरी हार के साथ मेजबान कतर बाहर, photos 12

विश्व कप 2010 की मेजबान दक्षिण अफ्रीका ग्रुप चरण से बाहर होने वाली अकेली मेजबान टीम थी. दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि तीन मैचों में से एक जीता और एक ड्रॉ खेला था. कतर ने पहली बार विश्व कप की मेजबानी पर 220 अरब डॉलर खर्च किये हैं, लेकिन एक विश्व स्तरीय फुटबॉल टीम नहीं उतार सका.

Also Read: कतर में FIFA World Cup, ब्राजील, अर्जेंटीना और जर्मनी में बंटे कोलकाता के फुटबॉल प्रेमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें