28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Durga Puja 2022: रांची में बारिश पर आस्था पड़ी भारी, भीग-भीगकर भक्तों ने किये दर्शन, देखें तस्वीरें

बारिश पर आस्था भारी पड़ी. सड़कों और दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में जलजमाव के बाद भी भक्तों के कदम नहीं थमे. हालांकि रात नौ बजे के पहले तक भीड़ कम दिखी, लेकिन बारिश थमते ही श्रद्धा बरसने लगी. भक्ति का जुनून दिख रहा था. श्रद्धालु हाथों में छाता लेकर और रेनकोट पहने मां के दरबार में दर्शन को पहुंचे.

Undefined
Durga puja 2022: रांची में बारिश पर आस्था पड़ी भारी, भीग-भीगकर भक्तों ने किये दर्शन, देखें तस्वीरें 10

बारिश के बीच भक्तों ने मां के दर्शन किये. पंच मंदिर हरमू में डीआइजी अनीश गुप्ता भी पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. इधर शाम पांच बजते ही हरमू रोड से लेकर हरमू चौक तक भीड़ उमड़ने लगी थी. तभी बारिश शुरू हो गयी. श्रद्धालु बारिश से बचने की जुगत में लग गये. पंडाल परिसर में भक्तों की भीड़ थम गयी. जिनके पास चारपहिया वाहन थे, वे छाता के साथ मां के दरबार पहुंच रहे थे. रात 8:30 के बाद बारिश थमते ही भक्तों की भीड़ फिर जुटने लगी.

Undefined
Durga puja 2022: रांची में बारिश पर आस्था पड़ी भारी, भीग-भीगकर भक्तों ने किये दर्शन, देखें तस्वीरें 11

यहां बारिश पर आस्था भारी दिख रही है. बारिश में भीगने के बावजूद माता के दर्शन को आतुर भक्त पंडाल की ओर खींचे चले आ रहे हैं. कई श्रद्धालुओं के हाथों में छाता है. भारतीय युवक संघ के दुर्गा पूजा पंडाल में माता भक्तों को आशीर्वाद दे रही हैं. सेल्फी लेने की होड़ मची हुई है. लोग मेला का लुत्फ भी उठा रहे हैं. बच्चे झूले का मजा ले रहे हैं. महिलाएं लजीज व्यंजनों का लुत्फ ले रही हैं. इधर पूजा समिति के सदस्य भीड़ को संभालने में जुटे हैं.

Undefined
Durga puja 2022: रांची में बारिश पर आस्था पड़ी भारी, भीग-भीगकर भक्तों ने किये दर्शन, देखें तस्वीरें 12

नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति चुटिया के पूजा पंडाल में बारिश थमते ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. श्रद्धालु बरसाती पहनकर मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि पंडाल के समीप के मैदान व सड़क पर जलजमाव होने से भक्तों को परेशानी हो रही है.

Undefined
Durga puja 2022: रांची में बारिश पर आस्था पड़ी भारी, भीग-भीगकर भक्तों ने किये दर्शन, देखें तस्वीरें 13

रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में श्रद्धा बरस रही है. बारिश के बावजूद भक्त छाता लेकर माता रानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. रात 8:30 बजे के बाद भक्तों की कतार एक बार फिर लगने लगी है. रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि दिनभर में 50,000 से अधिक भक्तों ने मां के दर्शन किये.

Undefined
Durga puja 2022: रांची में बारिश पर आस्था पड़ी भारी, भीग-भीगकर भक्तों ने किये दर्शन, देखें तस्वीरें 14

कांटाटोली स्थित नेताजी नगर दुर्गा पूजा कमेटी के पंडाल में भी बारिश थमते ही भक्तों की कतार लगने लगी. दो हाथियों को स्वागत करते हुए दिखाया गया है. पंडाल में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का भी दर्शन हो रहा है. ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जा रही है. पंडाल का थीम सड़क सुरक्षा पर आधारित है.

Undefined
Durga puja 2022: रांची में बारिश पर आस्था पड़ी भारी, भीग-भीगकर भक्तों ने किये दर्शन, देखें तस्वीरें 15

आरआर स्पोर्टिंग क्लब पंडाल में बारिश के बावजूद भक्तों की कतार दिख रही है. बारिश में भीग कर भक्त मां का दर्शन कर रहे हैं कई श्रद्धालु छाता और रेनकोट के साथ पंडाल दर्शन पहुंच रहे हैं. माता का दरबार सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है. पंडाल का थीम झारखंड की लोक कला संस्कृति पर आधारित है. यहा बांस की कारीगरी देखते ही बन रही है.

Undefined
Durga puja 2022: रांची में बारिश पर आस्था पड़ी भारी, भीग-भीगकर भक्तों ने किये दर्शन, देखें तस्वीरें 16

हरमू रोड मारवाड़ी भवन परिसर में स्थित सत्य अमर लोक के दुर्गापूजा पंडाल में भक्तों की आस्था देखते बन रही है. पंडाल में की गयी कारीगरी सबको आकर्षित कर रही है़ हर कोई बांस की कारीगरी की तारीफ कर रहा है़ कलाकृतियों के साथ सेल्फी का जबरदस्त क्रेज दिख रहा है़ हालांकि बारिश के कारण वाहन पार्किंग में समस्या हुई़. यहां राज्य की संस्कृति को दिखाया गया है. मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों अोर परी भक्तों का स्वागत करती नजर आ रही हैं.

Undefined
Durga puja 2022: रांची में बारिश पर आस्था पड़ी भारी, भीग-भीगकर भक्तों ने किये दर्शन, देखें तस्वीरें 17

बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में विनेक्स क्लब के पंडाल में इस बार स्वप्न लोक का दृश्य दिख रहा है़ पंडाल(13 लाख) का निर्माण आसनसोल के कलाकारों ने किया है़ मूर्ति निर्माण पंडरा के भुवन पाल ने की है. संरक्षक जितेंद्र सिंह व अध्यक्ष राजकिशोर है.

Undefined
Durga puja 2022: रांची में बारिश पर आस्था पड़ी भारी, भीग-भीगकर भक्तों ने किये दर्शन, देखें तस्वीरें 18

श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा के पंडाल में महाअष्टमी की पूजा हुई. पुष्पांजलि के बाद दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा़ समिति अध्यक्ष पंकज साहू ने बताया कि बारिश के बीच काफी भक्त मां के दरबार पहुंचे. यहां मां का दरबार इको फ्रेंडली है़ पंडाल में बनाये गये तीन हाथी श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें