27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

देवघर पुस्तक मेला 2023: आजादी के संघर्ष और भारत के आर्थिक व सामाजिक मुद्दों को खूब पसंद कर रहे पुस्तक प्रेमी

देवघर पुस्तक मेला में पुस्तक प्रेमियों की भीड़ बढ़ने लगी है. आजादी के संघर्षों पर लिखी कताबें जहां खूब पसंद की जा रही है. वहीं, समसामयिक मुद्दों व भारत की आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर लिखी गयी पुस्तकें युवाओं और बुद्धिजीवियों को पसंद आ रही है.

Undefined
देवघर पुस्तक मेला 2023: आजादी के संघर्ष और भारत के आर्थिक व सामाजिक मुद्दों को खूब पसंद कर रहे पुस्तक प्रेमी 6
गुलजार रहा पुस्तक मेला

देवघर पुस्तक मेला 2023 के तीसरे दिन राजकीय बीएड कॉलेज कैंपस सुधि पाठकों, युवाओं, बच्चों से गुलजार रहा. दोपहर बाद पुस्तकों की खरीदारी सहित कार्यक्रम में शामिल होने वालों की भीड़ थी. आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आजादी के संघर्षों पर लिखी किताबें खूब पसंद की जा रहीं हैं. इसके अलावा समसामयिक मुद्दों व भारत की आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर लिखी गयी पुस्तकें युवाओं और बुद्धिजीवियों को पसंद आ रही है. एसडीओ दीपांकर चौधरी भी पत्नी संग पुस्तक मेला पहुंचे. वहां की व्यवस्था का भी जायजा लिया. देवघर पुस्तक मेला के संयोजक डॉ सुभाष ने उनका स्वागत किया. साथ ही पुस्तक मेला से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. पुस्तक मेला में बच्चों के साथ युवाओं के लिए विभिन्न सत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये गये.

Undefined
देवघर पुस्तक मेला 2023: आजादी के संघर्ष और भारत के आर्थिक व सामाजिक मुद्दों को खूब पसंद कर रहे पुस्तक प्रेमी 7
तुम खिल जाओगे संदेश के साथ लोगों ने योग व ध्यान किया

देवघर पुस्तक मेला में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित योग व ध्यान शिविर में बच्चों व लोगों ने तुम खिल जाओगे के संदेश को आत्मसात किया. लोगों ने बेहतर जीवन जीने के लिए योग के तरीके सीखे. दूसरे सत्र में स्कूली बच्चों ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के संघर्षों से संबंधित ऐतिहासिक चरित्र चित्रण किया. बच्चों ने अपनी मौलिक अभिव्यक्ति के द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के महान चरित्र नायकों का विवरण देकर अपनी मौलिक प्रतिभा का परिचय दिया. जूनियर वर्ग में विजेता पवित्रा राय, अर्पणा कुमारी, अभिजीत आनंद व प्रीति कुमारी रहे. सीनियर वर्ग के विजेता साक्षी सुमन व राहुल कुमार रहे. प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्राचार्य डॉ विजय शंकर, डॉ राजीव कपूर व डॉ राघवेंद्र गुप्ता थे. सत्संग आश्रम के सहायक सचिव शिवानंद ने पारितोषिक वितरण किया.

Undefined
देवघर पुस्तक मेला 2023: आजादी के संघर्ष और भारत के आर्थिक व सामाजिक मुद्दों को खूब पसंद कर रहे पुस्तक प्रेमी 8
इंटरनेट ने किताबों की दुनिया ही बदल दी : डॉ रामचंद्र

पुस्तक मेले में ‘इंटरनेट की दुनिया में किताबों का महत्व’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. शांति निकेतन के डॉ रामचंद्र राय, डॉ मिथिलेश व उमाशंकर राव उरेंदु ने परिचर्चा में भाग लिया. डॉ रामचंद्र राय ने कहा कि इंटरनेट की दुनिया ने किताबों की दुनिया ही बदल दी. इंटरनेट के युग में आज सब कुछ तेजी से बदल रहा है. डॉ मिथिलेश व उरेंदु ने कहा कि इंटरनेट व किताबें परस्पर प्रतियोगी नहीं हैं, बल्कि वे एक-दूसरे के पूरक हैं. आरंभ में दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दीपक कुमार ने इस विषय पर एक लंबा शोध पत्र पढ़ा. जिसमें इंटरनेट के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किताबों की दुनिया आज इंटरनेट के माध्यम से बदल रही है. सभा की अध्यक्षता श्री मोतीलाल द्वारी ने की.

Undefined
देवघर पुस्तक मेला 2023: आजादी के संघर्ष और भारत के आर्थिक व सामाजिक मुद्दों को खूब पसंद कर रहे पुस्तक प्रेमी 9
एटकिन का हिमालय, खंडित आजादी, हुकूम देश का इक्का खोटा पुस्तक चर्चा में

देवघर पुस्तक मेला में पहली बार भाग ले रहे सेतु प्रकाशन समूह की पुस्तकों की काफी चर्चा है. स्टॉल में भारत के पर्वतों, पवित्र नदियों, भाप इंजनों पर दर्जनों यात्रा वृत्तांत लिख चुके बिल एटकिन की नयी पुस्तक एटकिन हिमालय, एक खोज न्याय और आजादी के लिए कोबाड गांधी खंडित आजादी अनुवादक उज्ज्वला म्हात्रे, नीलाक्षी सिंह की नयी पुस्तक हुकुम देश का इक्का खोटा, यादवेंद्र की घने अंधकार में खुलती खिड़की… उपलब्ध हैं. बिहार में जन्में यादवेंद्र की पुस्तकें तंग गलियों से भी दिखता है आकाश, स्याही की गमक, कविता का विश्व रंग, जगमगाते जुगनुओं की जोत, किस्सा मेडिसन काउंटी के पुलों का चर्चा में है. लेखक सत्यदेव त्रिपाठी की अवसाद का आनंद, लेखक ओम प्रकाश कश्यप की पुस्तक पेरियार इवी रामासामी-भारत के वॉल्टेयर, समय समाज और साहित्यिकों का अनूठा वृत्तांत अखिलेश का अक्स, लेखक अली मदीह हाशमी व अनुवादक अशोक कुमार की प्रेम और क्रांति फैज अहमद फैज की अधिकृत जीवनी की भी खूब चर्चा पुस्तक मेले में हो रही है. सेतु प्रकाशन के व्यवस्थापक राम नरेश सिंह ने कहा कि देवघर का अनुभव शुरू से बेहतर रहा है. लोगों का रुझान पुस्तक मेला में लगाये गये स्टॉल के प्रति काफी सकारात्मक है.

Undefined
देवघर पुस्तक मेला 2023: आजादी के संघर्ष और भारत के आर्थिक व सामाजिक मुद्दों को खूब पसंद कर रहे पुस्तक प्रेमी 10
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां

महाविद्यालय देवघर की ओर से पुस्तक मेले के पांचवें व अंतिम सत्र में सांस्कृतिक संध्या में नृत्य व संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें इनक्रेडिबल डांस एंड रिसर्च एकेडमी कोलकाता की टीम ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में सबसे पहले स्वामी विवेकानंद पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया. विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों पर आधारित कलरफुल इंडिया की प्रस्तुति हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरियसी की थीम पर भारत के सुनहरे और सशक्त तथा इनक्रेडिबल इंडिया को क्लासिक नृत्य नाटिका और फॉल्क के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के निदेशक राजू शंकर दास, मंजूलिका दास, अरिंदम गुहा, उदय दास ने नृत्य और गीत से देवघर के लोगों मन पर अमिट छाप छोड़ी. पूरी टीम में लगभग 25 कलाकारों की उपस्थिति ने अद्भुत समा बांधा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें