19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सपरिवार पहुंचे हटनिया तालाब, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर मांगा आशीर्वाद

Chhath Puja 2022: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन एवं दोनों बेटों के साथ रांची के नक्षत्र वन स्थित हटनिया तालाब छठ घाट पहुंचे और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया की पूजा की. मुख्यमंत्री ने भगवान भास्कर से झारखंडवासियों के सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा.

Undefined
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सपरिवार पहुंचे हटनिया तालाब, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर मांगा आशीर्वाद 7

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार शाम सपरिवार रांची के नक्षत्र वन स्थित हटनिया तालाब पहुंचे तथा सैकड़ों व्रतियों के बीच छठ पूजा में शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महापर्व सूर्य भगवान की आराधना के लिए जाना जाता है. छठ महापर्व प्रकृति की पूजा का प्रतीक है. प्रकृति पर आस्था और उससे जुड़ाव भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है.

Undefined
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सपरिवार पहुंचे हटनिया तालाब, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर मांगा आशीर्वाद 8

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी माताएं-बहनें 36 घंटे का व्रत रखकर भगवान भास्कर की आराधना करती हैं. यह हजारों साल पुरानी अद्भुत परंपरा है. यह समर्पण, सात्विकता, आस्था और स्वच्छता का बड़ा उदाहरण है. मैं इस परंपरा को शीश झुका कर नमन करता हूं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठी मैया से प्रार्थना है कि सभी सुखी हों. सब निरोगी रहें. छठी मैया सबका मंगल और कल्याण करें.

Undefined
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सपरिवार पहुंचे हटनिया तालाब, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर मांगा आशीर्वाद 9

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन ने हटनिया तालाब में डिप्टीपाड़ा निवासी छठ व्रती विनोद कुमार वर्मा एवं दीनदयाल नगर निवासी छठ व्रती शिवनारायण राम के परिजनों के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. आपको बता दें कि छठ व्रती विनोद कुमार वर्मा रांची के कचहरी चौक स्थित राजस्थान कलेवालय के बगल में पान की दुकान चलाते हैं, वहीं शिवनारायण राम पथ निर्माण विभाग में दर्जी का काम करते हैं.

Undefined
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सपरिवार पहुंचे हटनिया तालाब, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर मांगा आशीर्वाद 10

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर हर तरफ भक्ति का रंग कुछ अलग ही दिखाई पड़ रहा है. कोरोना महामारी के कारण जहां पिछले वर्ष महिलाओं ने सीमित रूप में ही व्रत किया था, वहीं इस बार कोरोना से राहत मिलने की स्थिति में फिर वही पुराना उत्साह और जोश के साथ छठ का पर्व मनाया जा रहा है.

Undefined
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सपरिवार पहुंचे हटनिया तालाब, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर मांगा आशीर्वाद 11

मुख्यमंत्री ने भगवान भास्कर से प्रार्थना की कि इसी उत्साह और उमंग के साथ हमारी सभी परंपराएं आगे बढ़ती रहें. सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं पर भगवान भास्कर अपनी कृपा बनाए रखें.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel