27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका से हारकर अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, देखें तस्वीरें

दक्षिण अफ्रीका से हारकर अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर जरूर हो गई, लेकिन इस टीम ने साबित कर दिया कि इसमें काफी क्रिकेट बचा है. अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. जिससे श्रीलंका जैसी टीम चूक गई.

Undefined
दक्षिण अफ्रीका से हारकर अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, देखें तस्वीरें 13

पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को विश्व कप के अपने अंतिम लीग मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान की टीम युवा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने नाबाद 97 रन की पारी के बाद 50 ओवर में 244 रन ही बना सकी.

Undefined
दक्षिण अफ्रीका से हारकर अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, देखें तस्वीरें 14

दक्षिण अफ्रीका ने रासी वान डर डुसेन की 95 गेंद में नाबाद 76 रन की पारी की बदौलत यह लक्ष्य 47.3 ओवर में पांच विकेट पर 247 रन बनाकर हासिल कर लिया. वान डर डुसेन और एंडिले फेलुकवायो ने नाबाद 65 रन की भागीदारी निभाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. फेलुकवायो ने नाबाद 39 रन बनाए.

Undefined
दक्षिण अफ्रीका से हारकर अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, देखें तस्वीरें 15

अफगानिस्तान के लिए ओमरजई ने टूर्नामेंट में अच्छी लय जारी रखते हुए 107 गेंद में सात चौके और तीन छक्के जड़े, हालांकि वह अपने पहले वनडे शतक से चूक गये और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अंतिम ओवर की अंतिम तीन गेंद पर कागिसो रबाडा के खिलाफ कोई रन नहीं बना सके. उन्होंने तब टीम को संभाला जब उसने छह विकेट 116 रन पर गंवा दिये थे.

Undefined
दक्षिण अफ्रीका से हारकर अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, देखें तस्वीरें 16

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे सफल गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी रहे जिन्होंने 10 ओवर में एक मेडन से 44 रन देकर चार विकेट झटके. दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की. फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक (47 गेंद में 41 रन) ने मुजीबुर रहमान पर चौका और छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिये थे. उन्होंने नवीनुल हक पर स्क्वायर लेग में शानदार छक्का जड़ा.

Undefined
दक्षिण अफ्रीका से हारकर अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, देखें तस्वीरें 17

लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और मोहम्मद नबी की गेंद पर रिव्यू में पगबाधा आउट हुए. कप्तान टेम्बा बावुमा (28 गेंद में 23 रन) की खराब फॉर्म जारी रही जिन्हें मुजीबुर रहमान ने आउट किया. ऐडन मार्कराम (32 गेंद में 25 रन) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन राशिद खान की गेंद पर नवीनुल हक को कैच थमा बैठे.

Undefined
दक्षिण अफ्रीका से हारकर अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, देखें तस्वीरें 18

हेनरिच क्लासेन को राशिद खान ने बोल्ड कर दिया. फिर डेविड मिलर (24 रन) ने वान डर डुसेन का साथ निभाया और 43 रन की साझेदारी की. लेकिन नबी ने मिलर को आउट कर इसे तोड़ दिया. वान डर डुसेन ने फेलुकवायो के साथ मिलकर 15 गेंद रहते टीम की जीत सुनिश्चित की.

Undefined
दक्षिण अफ्रीका से हारकर अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, देखें तस्वीरें 19

इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद टीम ने अच्छी शुरूआत की लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने चार रन के अंदर तीन विकेट झटककर 11वें ओवर में प्रतिद्वंद्वी टीम का स्कोर तीन विकेट पर 45 रन कर दिया.

Undefined
दक्षिण अफ्रीका से हारकर अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, देखें तस्वीरें 20

इससे ऐसा लग रहा था कि शाहिदी का फैसला उन पर ही उलटा पड़ गया क्योंकि कप्तान तेम्बा बावुमा ने अपने गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल किया. पर उसके तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को टखने में परेशानी के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। उन्होंने रहमत शाह और मोहम्मद नबी के विकेट लिए.

Undefined
दक्षिण अफ्रीका से हारकर अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, देखें तस्वीरें 21

रहमतुल्लाह गुरबाज (21 गेंद, 25 रन) ने रबाडा की गेंद पर लांग ऑन में छक्का जड़ा और फिर उन्होंने इसी गेंदबाज पर खूबसूरत कवर ड्राइव शॉट लगाया. गुरबाज ने कोएत्जी पर दो चौके लगाए.

Undefined
दक्षिण अफ्रीका से हारकर अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, देखें तस्वीरें 22

बावुमा ने केशव महाराज को गेंदबाजी पर लगाया और इस बायें हाथ के स्पिनर ने गुरबाज का बड़ा विकेट झटक लिया. इस विकेट के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तेजी से दो और विकेट झटक लिए.

Undefined
दक्षिण अफ्रीका से हारकर अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, देखें तस्वीरें 23

पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ने वाले इब्राहिम जदरान से काफी उम्मीदें थी लेकिन वह कोएत्जी की गेंद पर डिकॉक को आसान कैच देकर आउट हुए। डिकॉक ने स्टंप के पीछे रिकॉर्ड छह कैच लपके. महाराज ने फिर कप्तान शाहिदी को अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर आउट किया.

Undefined
दक्षिण अफ्रीका से हारकर अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, देखें तस्वीरें 24

ओमरजई और राशिद खान ने छठे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी निभाकर स्कोर चलायमान रखा जिससे टीम ने 150 रन का आंकड़ा पार किया. पर राशिद (14 रन) के आउट होने से यह भागीदारी टूट गयी. ओमरजई ने फिर नूर अहमद (26 रन) के साथ मिलकर 44 रन की भागीदारी निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें