22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 9 से 19 अक्टूबर तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट, जानें Weather Update

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले 19 अक्टूबर तक बारिश जारी रह सकती है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता व टर्फ लाइन का मध्य बिहार से होकर गुजरने जैसे तीन कारणों से बारिश हो रही है.

बिहार में फिलहाल बारिश नहीं मिलेगी. इसको लेकर मौसम विभाग (Weather Update) ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 9 से 19 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में आज भी बारिश की संभावना है. गुरुवार को कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना से लेकर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, भागलपुर, मुंगेर, गया, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी और मधुबनी समेत अन्य जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है. हालांकि सीमांचल में मौसम सामान्य रहने का अनुमान बताया गया है. बारिश के साथ वज्रपात का खतरा भी बना रहेगा.

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

घास काट रहे व्यक्ति पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के सलेमपुर गांव के बधार में मवेशियों के लिए घास काट रहे व्यक्ति पर गुरुवार को बारिश के बीच जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और इसकी चपेट में आने से उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान जयरामपुर गांव के स्व बेदी बिंद के पुत्र परशुराम बिंद के रूप में हुई है. घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. वहीं, चैनपुर थाना क्षेत्र के कोइंदी गांव में घर के बाहर काम कर रही महिला पर गुरुवार की दोपहर बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली जा गिरी. इस घटना में महिला बुरी तरह से झुलस गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel