29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में हो रही झमाझम बारिश, इस दिन से इसपर लगेगा ब्रेक…

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटा तक मॉनसून के सक्रिय रहने के आसार हैं. उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्वबिहार में कई स्थानों पर अच्छी बारिश होगी. बिहार के शेष इलाकों में बारिश काफी कम होने की संभावना है.

बिहार में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. पिछले पांच दिनों से प्रतिदिन बारिश हो रही है. इस बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आयी है. किसानों का कहना है कि यह बारिश धान की फसल के लिए अमृत है. हथिया नक्षत्र में होने वाली बारिश से धान की फसल में बाली मजबूत हो जाते हैं. इससे फसल अच्छा होता है. इधर, झमाझम बारिश से आम लोगों को भी उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटा तक मॉनसून के सक्रिय रहने के आसार हैं. उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्वबिहार में कई स्थानों पर अच्छी बारिश होगी. बिहार के शेष इलाकों में बारिश काफी कम होने की संभावना है. आइएमडी के मुताबिक छह तारीख से मॉनसून काफी कमजोर हो जायेगा. छह से दस तारीख तक आसमान साफ हो जायेगा. आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक उम्मीद की जानी चाहिए कि बिहार से मॉनसून फिर आठ अक्तूबर के आसपास लौट सकता है.

मौसम खराब होने से बनारस डायवर्ट हुआ विमान

बादल व बारिश से घटी विजिबिलिटी के कारण बुधवार दोपहर में दिल्ली से पटना आयी स्पाइसजेट की फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी. विजिबिलिटी के बेहतर होने के इंतजार में पटना और उसके आसपास के आसमान में 15-20 मिनट तक चक्कर लगाती रही. इस दौरान पटना से बक्सर तक के बड़े सर्किल में एक- दो नहीं बल्कि सात चक्कर लगाये. घने बादलों के कारण जब पायलट ऊपर आसमान से रनवे नहीं देख सका तो फ्लाइट को बनारस डायवर्ट होना पड़ा.

Also Read: Bihar Weather Update: हथिया नक्षत्र में हुई झमाझम बारिश के बाद सामने आयी ये तस्वीर, देखिए फोटो..
183 यात्री विमान में थे सवार

फ्लाइट संख्या एसजी470 दोपहर 11:20 बजे पटना के आसमान में पहुंच चुकी थी. विमान में 183 यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे. उस समय आसमान में घने बादल छाने और एयरपोर्ट के आसपास बारिश होने के कारण विजिबिलिटी गिर कर एक हजार मीटर से नीचे आ चुकी थी. इसके कारण पायलट को ऊपर आसमान से पटना एयरपोर्ट का रनवे साफ साफ नजर नहीं आ रहा था.

दोपहर 1.20 बजे वापस पहुंची पटना

दोपहर 12.10 में बनारस में लैंड होने के बाद 30 मिनट तक विमान वहींे रही. 12.40 बजे वह बनारस से उड़ी और दोपहर 1.21 बजे पटना पहुंची. विमान के डायवर्ट होने से उसमें बैठे यात्री परेशान हो चुके थे, जिन्होंने विमान के पटना पहुंचने पर राहत की सांस ली. चूंकि यही विमान फ्लाइट संख्या एसजी497 बनकर बेंगलुरू जाती है. लिहाजा इससे बेंगलुरू जाने वाले यात्री भी इसका पटना एयरपोर्ट पर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दोपहर 2:25 बजे यह विमान बेंगलुरू के लिए उड़ गयी.

रद्द हो गयी इंडिगो की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट

दोपहर 11.40 में दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ5128 खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण ही रद्द कर दी गयी. उसके यात्रियों को दूसरे विमान से इंडिगो ने रीशिडयूल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें