21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोलें- 2024 तक यही होता रहेगा, डर गई है भाजपा

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना में हो रही आईटी की रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में ही नहीं ये झारखंड में भी हो रहा है. वहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ही देख लीजिए उनके साथ भी तो यही हो रहा है.

बिहार की राजधानी पटना में इनकम टैक्स की रेड पर राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का रिएक्शन सामने आया है. पटना स्थित राजद कार्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव ने छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये तो बस शुरुआत है, 2024 तक हमारे साथ यही होगा, आप बस आगे देखते चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि 2024 में भाजपा खत्म होने वाली है, इसलिए पार्टी के लोग घबराए हुए हैं.

बिहार में ही नहीं झारखंड में भी यही हो रहा है – तेजस्वी यादव

डिप्टी सीएम ने पटना में हो रही आईटी की रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में ही नहीं ये झारखंड में भी हो रहा है. वहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ही देख लीजिए उनके साथ भी तो यही हो रहा है. केंद्रीय एजेंसियां अभी 2024 तक यही करेंगी. भाजपा डरी हुई है कि 2024 में उसका खात्मा हो जाएगा. इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है.


Also Read: Video Income Tax Raid: उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा- साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी से मेरा कोई संबंध नहीं

पटना के साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी में हुई आईटी की रेड

पटना के सोनभवन स्थित साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस में छापेमारी गुरुवार की सुबह से छापेमारी चल रही है. इसके बाद मीडिया में ऐसी खबरें आने लगी थी की उधोग मंत्री समीर महासेठ के घर पर छापेमारी हुई है. लेकिन समीर महासेठ ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि इस कंपनी से मेरा कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इस कंपनी में मेरा कोई निवेश भी नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel