27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टी, जानें कब खुलेंगे सभी स्कूल

पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अधिक तापमान व विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है.

गर्मी को लेकर पटना जिले में प्री से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल 18 जून तक बंद रहेंगे. इसे लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि अधिक तापमान व विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है. गर्मी को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.

भागलपुर के निजी स्कूलों ने भी बढ़ाई छुट्टी

वहीं भागलपुर में कड़ी धूप व गर्मी को लेकर सेंट टेरेसा स्कूल अब 15 जून से खुलेगा. इसे लेकर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के अभिभावकों को मैसेज किया है. स्कूल से मैसेज आने से बच्चों के अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. वहीं, सेंट जोसेफ स्कूल ने नर्सरी से क्लास एक तक केवल सोमवार को बंद रखा. क्लास दो से लेकर 12वीं कक्षा तक खुल जायेगा, जबकि माउंट असीसि व कार्मेल स्कूल 14 जून से खुलेगा. आनंदराम ढांढनियां, सरस्वती विद्या मंदिर व डीएवी स्कूल 19 जून को खुलेंगे, जबकि सरकारी स्कूल में 22 जून तक गर्मी छुट्टी है. इसको लेकर स्कूल की छुट्टी को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग या जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई पत्र जारी नहीं की गयी है.

तेज गर्मी और उमस के परेशान रहे लोग

पटना में रविवार शाम को मौसम का मिजाज बदला और शहर के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इसके कारण उन इलाकों में गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली. वैसे तेज धूप और उमस से पटना के लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. रविवार को दिन की शुरुआत तेज धूप से हुई और दोपहर बाद उमस ने भी परेशान किया. शाम को शहर के कई इलाकों मसलन कंकड़बाग, रामनगरी, राजीव नगर, पटना सिटी आदि में तेज हवा के साथ लगभग 10 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड की गयी. बारिश के बाद उन क्षेत्रों के लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली, लेकिन शहर के अधिकांश इलाकों में रात में गर्म हवाएं और उमस से लोगों को राहत नहीं मिल सकी.

12 जून के बाद बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस 42.9 व न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले दो दिनों तक कभी उमस व कभी तेज धूप का पूर्वानुमान है. 12 जून के बाद बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे शहर के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी.

Also Read: Bihar Weather: खत्म हुआ इंतजार, अगले 48 घंटे में बिहार में दस्तक देगा मानसून, जानिए कहां होगी पहली बारिश
बिजली कट से परेशान रहे लोग

रविवार को आनंदपुरी, नेहरु नगर सहित आसपास के इलाकों में शाम छह से सात बजे तक और फिर रात आठ बजे से 10 बजे तक बिजली कटने से लोग परेशान हुए. पोस्टलपार्क, विग्रहपुर से लेकर नवरत्नपुर आदि इलाकों में भी रात आठ बजे बिजली कट होने के शिकायत मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें