27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: अचानक पेट में दर्द उठा और होने लगी उल्टी, पटना आये बीमार बच्चे अभी शिशु वार्ड में हैं भर्ती

पटना के गांधी मैदान में लगाये गये जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य शिविर में तैनात डॉ. अनुपमा ने बताया कि सभी बच्चे सही हैं. इलाज चल रहा है. तबीयत बिगड़ने के पीछे फूड प्वाइजनिंग के साथ-साथ हिट स्ट्रोक भी एक कारण है.

पटना. बिहार दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विभिन्न जिलों से आये 157 बच्चों के बीमार होने से गुरुवार को जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. गांधी मैदान स्थित प्रशासनिक भवन में स्वास्थ्य शिविर में इलाज करा रहे बच्चों ने गुरुवार को कहा कि अचानक से पेट में दर्द उठा और बेड से उठते-उठते उल्टी हो गयी. बच्चों का कहना है कि दोपहर में काटी गयी सलाद व कचौड़ी को उन्हें रात में खिलाया गया और दिन में धूप में रखी पानी की बोतल से प्यास बुझानी पड़ी.

अलग-अलग जिलों से 1215 छात्र-छात्राएं भाग लेने आये थे पटना

बीमार बच्चों का कहना है कि बुधवार की सुबह खाने में चावल, दाल, सब्जी और अचार मिला था, जबकि रात में कचौड़ी, सब्जी व आचार खाया था. शुरुआत में सही तरीके से इलाज नहीं मिला. हालांकि, मौके पर पहुंची सिविल सर्जन ने व्यवस्था को दुरुस्त किया. मालूम हो कि गांधी मैदान में कार्यक्रम में पटना के अलावा अलग-अलग जिलों से करीब 1215 छात्र-छात्राएं भाग लेने आये थे. इनमें छात्राओं को बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल व छात्रों को बीएन कॉलेज व अन्य सरकारी स्कूलों में ठहराया गया.

ये बच्चे अभी शिशु वार्ड में हैं भर्ती

सुप्रिया कुमारी (12 साल), रेश्मी भारती (12 साल), मेघा कुमारी (10 साल), तानवी (12 साल) और सिंपी कुमारी (14 साल) काे पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि इलाज कराने वाले सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं. 11 बच्चों को ओपीडी में इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, बाकी पांच का इलाज चल रहा है.

Also Read: Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने दिया निर्देश, आपदा से निबटने को एसडीआरएफ में कर्मियों की संख्या बढ़ाएं
हिट स्ट्रोक भी है तबीयत खराब होने का एक कारण

गांधी मैदान में लगाये गये जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य शिविर में तैनात डॉ. अनुपमा ने बताया कि सभी बच्चे सही हैं. इलाज चल रहा है. तबीयत बिगड़ने के पीछे फूड प्वाइजनिंग के साथ-साथ हिट स्ट्रोक भी एक कारण है. बीमार बच्चों के लिए अलग-अलग टेंटों में व्यवस्था करायी गयी है. दवाओं के साथ-साथ सभी को ओआरएस दिया गया है. वहीं, कन्या बालिका मध्य विद्यालय में स्थित कॉर्डिनेटर नैना कुमारी ने बताया कि कई बच्चियों की तबीयत खराब हुई है. फिलहाल सभी की हालत बेहतर है .

इन बच्चों का पीएमसीएच में हुआ इलाज

खुशी कुमारी (14 साल), जानवी कुमारी (14 साल), सरफराज (14 साल), अदिति राज (12 साल), शालंदी कुमारी (14 साल), आकाश कुमार (11 साल), नंदिनी कुमारी (13 साल), सोनाक्षी कुमारी (11 साल), देव कुमार (13 साल), अब्दुल आजाद (12 साल) व ममता कुमारी (14 साल).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें